KKR vs MI: सूर्यकुमार यादव की ठसक के साथ वापसी, तो सोशल मीडिया पर झूम उठे फैंस

KKR vs MI, IPL 2022: सूर्यकुमार यादव ने शुरुआती दो मैच नहीं खेले थे. शक और सवालों को पैदा होना स्वाभाविक सी बात थी, लेकिन सूर्यकुमार ने दिखाया कि उनका स्तर क्या है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
KKR vs MI: सूर्यकुमार यादव की ठसक के साथ वापसी, तो सोशल मीडिया पर झूम उठे फैंस
IPL 2022, KKR vs MI: सूर्यकुमार यादव ने मौके पर बेहतरीन पचासा जड़ा
नई दिल्ली:

IPL 2022: फैंस शक कर रहे थे और क्रिकेट पंडित कयास लगा रहे थे कि चोट के कारण लंबा ब्रेक लेने के बाद जब मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yada) आईपीएल में एकदम से वापसी करेंगे, तो क्या होगा. सवाल भी जायज था क्योंकि यह दाएं हत्था बल्लेबाज सीधे राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) से आ रहा था. और सूर्यकुमार यादव ने शुरुआती दो मैच नहीं खेले थे. शक और सवालों को पैदा होना स्वाभाविक सी बात थी, लेकिन सूर्यकुमार ने दिखाया कि उनका स्तर क्या है. मुंबई के लिए जरूरत के समय  36 गेंदों पर 52 रन जड़कर दिखा दिया कि वह तो कहीं गए ही नहीं थे. और जब चहेता बल्लेबाज झूमकर वापस टूर्नामेंट में लौटा, तो सोशल मीडिया ने दिल खोलकर सूर्यकुमार यादव का स्वागत किया, जो कमेंटों में साफ झलकता है. आप देख लीजिए. 

यह भी पढ़ें: अफरीदी के जश्न का VIDEO हुआ वायरल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ही ओवर में चटकाए दो विकेट

वास्तव में जब सूर्या खेलते हैं, तो सभी का दिल बाग-बाग हो जाता है

कोई शक नहीं कि जिम्मेदारी अपने कंधों पर अच्छी तरह से ली सूर्य ने

भरोसे पर एकदम खरे उतरे सूर्य

Advertisement

यह भी पढ़ें:  हार के बाद राजस्थान को लगा एक और जोर का झटका, स्टार पेसर आईपीएल से हुआ बाहर

Advertisement

ऐसे मजेदार मीम्स की बाढ़ है सोशल मीडिया पर

Advertisement

इसमें दोे राय है ही नहीं...इंडियंस को ही नहीं, सभी को सूर्य की बल्लेबाजी की कमी खली

Advertisement

ऐसे बहुत ही शॉट दिखेंगे आने वाले मैचों में..

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Pakistan Army कर रही हर तरह के कारोबार, 50 से ज़्यादा कंपनियों की मालिक | NDTV Explainer