KKR vs LSG, IPL 2023: केकेआर को 1 रन से हराकर लखनऊ ने प्ले-ऑफ राउंड के लिए क्वालीफायी किया

 IPL 2023, KKR vs LSG: जब आखिरी 6 गेंदों पर केकेआर को जीत के लिए 21 रन की दरकार थी, तो आखिरी गेंद पर छक्का लगाने के बावजूद रिंकू इस बार केकेआर को जीत नहीं दिला सके. और उनकी टीम को 1 रन से हार झेलनी पड़ी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नई दिल्ली:

 IPL 2023, KKR vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग में शनिवार को डबल हेडर (दिन में दो मैच) के तहत ईडेन गार्डंस में खेले गए दिन के दूसरे रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 1 रन से हराकर प्ले-ऑफ राउंड के लिए क्वालीफायी कर लिया. जीत के साथ ही प्ले-ऑफ दौर में पहुंचने वाली लखलऊ, गुजरात और चेन्नई के बाद तीसरी टीम बन गयी.  जीत के लिए 177 रनों का पीछा करते हुए केकेआर के ओपनरों जेसन रॉय (45) और वेंकटेश अय्यर (24) ने पहले विकेट के लिए अच्छे 61 रन जोड़े, लेकिन कप्तान नितीश राणा (9) और रहमनुल्लाह गुरबाज (10) सस्ते में लौट गए, लेकिन यहां से इस सीजन की सनसनी बन चुके रिंकू शर्मा (नाबाद 67 रन, 33 गेंद, 6 चौके,  4 छक्कों) ने जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली. लेकिन जब आखिरी 6 गेंदों पर केकेआर को जीत के लिए 21 रन की दरकार थी, तो आखिरी गेंद पर छक्का लगाने के बावजूद रिंकू इस बार केकेआर को जीत नहीं दिला सके. और उनकी टीम को 1 रन से हार झेलनी पड़ी. केकेआर कोटे के 20 ओवरों में 8 विकेट पर 176 रन ही बना सकी. और एक रन से जीत दर्ज करने के बाद गुजरात प्ले-ऑफ राउंड में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गयी. 

लखनऊ सुपर जायंट्स VS कोलकाता नाइट राइडर्स

पहली पाली में लखनऊ के बल्लेबाजों ने कोलकाता के सामने जीत के लिए 177 रनों का टारगेट  रखा. केकेआर से पहले बैटिंग मिलने के बाद लखनऊ की शुरुआत खराब रही, जब करन शर्मा (3) सस्ते में ही पवेलियन लौट गए. क्विंटन डिकॉक (28) और प्रेरक मांकड़ (26) ने कुछ उपयोगी योगदान दिया, तो स्टोइनिस (0) और कप्तान क्रुणाल पांड्या (9) के सस्ते में निपटने से लखनऊ को जोर के झटके लगे. और इससे उसका स्कोर 5 विकेट पर 73 रन हो गया. लेकिन यहां से निकलोस पूरन (58) उसके नायक बने, तो भूमिका आयुष बडोनी (25) ने भी अच्छी निभायी. इसका असर यह रहा कि लखनऊ कोटे के 20 ओवरों में 8 विकेट पर 176 का आंकड़ा छूने में कामयाब रहे.  मैच में खेलने वाली दोनों टीमों की प्लेइंग XI इस प्रकार रहीं:

लखनऊ सुपर जायंट्स:

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स:

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: 5 साल की मासूम से दुष्कर्म की कोशिश, बच्ची ने ऐसे बचाई जान!