KKR vs LSG: 4,0,4,6,4,6... निकोलस पूरन ने मचाया कोहराम, आंद्रे रसेल की उड़ा दी धज्जियां

Nicholas Pooran vs Andre Russell: निकोलस पूरन कोलकाता के गेंदबाजों पर बिल्कुल भी रहम नहीं दिखा रहे थे और उन्होंने ईडन गार्डन्स में आंद्रे रसेल की धज्जियां उड़ा दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Nicholas Pooran vs Andre Russell: पूरन ने उड़ाई रसेल की धज्जियां

मिशेल मार्श (81) और निकोलस पूरन (नाबाद 87) की आतिशी पारियों तथा उनके बीच 71 रन की विस्फोटक साझेदारी की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ उसके ही घरेलू मैदान में मंगलवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में तीन विकेट पर 238 रन का विशाल स्कोर बना लिया. निकोलस पूरन कोलकाता के गेंदबाजों पर बिल्कुल भी रहम नहीं दिखा रहे थे और उन्होंने ईडन गार्डन्स में आंद्रे रसेल की धज्जियां उड़ा दी.

कोलकता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसका फायदा उठाते हुए लखनऊ ने ओपनिंग साझेदारी में 10.2 ओवर में 99 रन जोड़े. लखनऊ के दोनों ओपनरों मार्श और एडन मारक्रम ने आतिशी अंदाज में गेंदबाजों की पिटाई की. मारक्रम 28 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद मार्श और पूरन ने गेंदबाजों को पीटने का सिलसिला जारी रखा. मार्श ने 48 गेंदों पर 81 रन में छह चौके और पांच छक्के लगाए. पूरन ने टूर्नामेंट की अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी. एक समय लखनऊ की टीम 250 के स्कोर तक पहुंचती दिख रही थी, जब मिचेल मार्श और पूरन खेल रहे थे. लेकिन पूरन अपना शतक नहीं बना पाए. आखिरी के दो ओवर में लखनऊ ने सिर्फ 21 रन बटोरे. यह लखनऊ का आईपीएल में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

Advertisement

आंद्रे रसेल के ओवर में बटोरे 24 रन

वहीं इस मैच में पूरन ने 17वां ओवर फेंकने आए आंद्रे रसेल पर जमकर प्रहार किया. इस ओवर में उन्होंने 24 रन बटोरे. ओवर की पहली ही गेंद को उन्होंने फाइन लेग की तरफ भेजकर चार रन बटोरे. जबकि ओवर की दूसरी गेंद खाली रही. ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने डीप स्क्वायर लेग की दिशा में चौका जड़ा.

Advertisement
Advertisement

पूरन ने ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जड़ा. मिडिल और लेग की दिशा में शॉट गेंद को उन्होंने डीप स्क्वायर लेग पर भेज दिया. यह छक्का 93 मीटर लंबा था. वहीं पांचवीं गेंद पर उन्होंने डीप मिड विकेट की दिशा में चौका जड़ा. जबकि आखिरी ओवर में लॉन्ग ऑफ की दिशा में छक्का जड़ा. इस ओवर से पहले पूरन ने 21 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा किया था.

Advertisement

पूरन ने 36 गेंदों में आठ छक्कों की मदद से 87 रन बनाए, जो अब तक उनका सर्वोच्च आईपीएल स्कोर भी है. उनके आक्रमण से पहले, मिशेल मार्श ने 48 गेंदों में 81 रन बनाए, जबकि एडेन मार्करम ने 28 गेंदों में 47 रन बनाए. केकेआर के गेंदबाजों के लिए यह एक भूलने वाला दिन था. जॉनसन ने 15.33 प्रति ओवर, राणा ने 12.75, नारायण ने 12.66 और रसेल ने 16 रन प्रति ओवर दिए.

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: KKR vs LSG: मिचेल मार्श ने रच दिया इतिहास, क्रिस गेल, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर के रिकॉर्ड की बराबरी कर मचाया तहलका

यह भी पढ़ें: KKR vs LSG: निकोलस पूरन ने आईपीएल में मचाया गदर, सहवाग, क्रिस गेल, ऋषभ पंत, मैक्सवेल को एक साथ छोड़ा पीछे

Featured Video Of The Day
Jammu Airport Chaos: खराब मौसम के चलते श्रीनगर जा रही 5 फ्लाइट्स जम्मू डायवर्ट की गईं