KKR vs GT: जो आंद्रे रसेल ने कर दिया, वह 15 साल के आईपीएल इतिहास में पहले कोई नहीं कर सका

KKR vs GT: क्रिकेट खासकर टी20 फौरमेट में ऐसी घटनाएं होेती हैं, जिन पर एक बार को भरोसा नहीं ही होेता. और कुछ ऐसा ही शनिवार को आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने कर दिखाया

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
KKR vs GT: आंद्रे रसेल के कारनामे की फैंस के बीच जमकर चर्चा है
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में हर रोज कुछ न कुछ ऐसा घटित हो रहा है, जो टूर्नामेंट को आकर्षण दे रहा है. शनिवार को गुजरात और कोलकाता के बीच खेले गए मैच में गुजरात की बल्लेबाजी के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि न तो टाइंटस के समर्थकों को ही हजम हुआ और ही बाकी लोगों को. जब ऐसा लग रहा ता कि गुजरात कहीं बेहतर स्कोर खड़ा करने जा रहा है, तब आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने मानो गुजरात को ऐसे रोक दिया मानो तेज गति से चलती गाड़ी पर कोई हेवी ब्रेक लगा देता है. और यह सब हुआ आखिरी ओवर में, जिसमें बल्लेबाजों की स्थिति आयाराम-गयाराम हो गयी. 

वास्तव में पारी के आखिरी ओवर में रसेल हैट्रिक पर थे. पहली ही गेंद पर उन्होंने अभिनव मनोहर को लपकवाया, तो दूसरी ही गेंद पर फर्ग्युसन ने मानो पहले विकेट का री-प्ले कर दिखाया और वह भी पुल करने की कोशिश में डीप-मिडविकेट पर रिंकू सिंह के हाथों ही लपके गए. 

यह भी पढ़ें: अंपायर के बाद अब 'KRK' पर भी भड़के ऋषभ पंत, ट्विटर पर कर दिया ब्लॉक

अगले पुछल्ले बल्लेबाज अल्जारी जोसेफ ने रसेल को तीसरी गेंद पर जरूर हैट्रिक लेने से रोक दिया, लेकिन इसके बाद रसेल ने आखिरी दो गेंदों पर पहले राहुल तेवतिया और फिर यशदयाल को आउट करके आखिरी ओवर में चार  विकेट चटकाए और यह  वह बात रही, जो आईपीएल के 15 साल के इतिहास में नहीं ही हुई थी. मतलब पहले एक ओवर में चार विकेट तो चटकाए गए हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी गेंदबाज ने सिर्फ एक ही ओवर का स्पेल डाला हो और उसमें चार विकेट ले लिए हों. मतलब चार ओवर का स्पेल, तीन या फिर एक ओवर का स्पेल

Advertisement

यह भी पढ़ें:  राजस्थान के गेंदबाज की गेंद उड़ने लगी हवा में, बल्लेबाज और ना ही विकेटकीपर झेल पाया- Video

Advertisement

चलिए आपको बता देते हैं कि रसेल से पहले एक ओवर के एक स्पेल सबसे ज्यादा विकेट किस-किस गेंदबाज ने आईपीएल में लिए थे.  उनसे पहले सालल 2008 में दिल्ली के खिलाफ केकआर के लक्ष्मी रतन शुक्ला ने पांच गेंदों में 3 विकेट और साल 2019 में श्रेयस गोपाल ने एक ही ओवर के स्पेल में राजस्थान के लिए खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ 12 रन देकर 3 विकेट लिए थे.

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
President Droupadi Murmu ने बताए पढ़ाई करने के फायदे