KKR Players Bats failed the Gauge Test IPL 2025: मंगलवार को मुल्लांपुर में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 112 रनों का लक्ष्य मिला था. लेकिन इस मैच के दौरान एक अनोखी घटना ने सबका ध्यान खींचा, जब केकेआर के तीन खिलाड़ियों - सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और एनरिक नॉर्टजे के बल्ले की वैधता जांच (बैट गेज टेस्ट) में फेल हो गए. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2017 में एक बैट गेज प्रोटोकॉल लागू किया था, ताकि बल्ले के आकार की जांच की जा सके. इसी नियम के तहत आईपीएल में अब ऑन-फील्ड गेज टेस्ट को नियमित किया गया है ताकि खेल की निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके.
कैसा होना चाहिए बल्ले का आकार, क्या है नियम?
आईसीसी के नियमों के अनुसार, बल्ले की अधिकतम चौड़ाई 4.33 इंच, गहराई 2.68 इंच और किनारों की मोटाई 1.61 इंच से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा बल्ले की झुकाव सीमा 0.20 इंच निर्धारित है.
KKR के तीन बल्लेबाज टेस्ट में हुए फेल
मैच से पहले जब सुनील नरेन और अंगकृष रघुवंशी बल्लेबाजी के लिए तैयार हो रहे थे, तब रिजर्व अंपायर सैयद खालिद ने मैदान के बाहर उनके बल्लों की जांच की. इस दौरान नरेन का बल्ला गेज में फिट नहीं आया और फेल हो गया, जबकि रघुवंशी का बल्ला पास हो गया.
बाद में, जब आंद्रे रसेल 11वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए, तो अंपायर सैदर्शन कुमार ने उनके बल्ले की जांच की, जो गेज टेस्ट में फेल हो गया. इसी तरह 15वें ओवर में एनरिक नॉर्टजे के बल्ले की भी जांच की गई और वह भी मानकों पर खरा नहीं उतरा. इस कारण खेल थोड़ी देर के लिए रुका. नॉर्टजे के लिए सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज वैध बल्ला लेकर आए, लेकिन अगली ही गेंद पर रसेल आउट हो गए और पूरी टीम 15.1 ओवर में 95 रन पर सिमट गई.
इससे पहले रविवार को जयपुर और नई दिल्ली में हुए डबल हेडर मैचों के दौरान भी बल्लेबाजों के बल्लों की गेज से जांच की गई थी. राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच मुकाबले में शिमरोन हेटमायर का बल्ला जांचा गया, जबकि दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच में फिल साल्ट और हार्दिक पांड्या के बल्लों की जांच हुई. आईपीएल 2025 में अब चौथे अंपायर, टीम मैनेजर की मौजूदगी में मैच से पहले ड्रेसिंग रूम में ही सभी बल्लों की जांच करेंगे, क्योंकि खिलाड़ी आमतौर पर अपने साथ कई बल्ले लेकर चलते हैं.