विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म आजकल क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बनी हुई है. हर तरफ उनके रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. पूर्व क्रिकेटरों ने भी विराट के खिलाफ अब मोर्चा खोल दिया है. कपिल देव, वेंकटेश प्रसाद जैसे पूर्व दिग्गजों ने विराट की खराब फॉर्म के बाद उनके विकल्प ढूंढने पर चर्चा शुरू कर दी है.
लेकिन जितने विराट कोहली के आलोचक हैं उतने ही उनके फैंस भी हैं जो लगातार उनके साथ खड़े हुए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उनका बचाव करते हुए साफ कहा कि बाहर बैठे लोगों को कुछ नहीं पता कि टीम की सोच क्या है इसलिए हम बाहर बैठे लोगों के बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं.
एनडीवी से बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर और पूर्व सासंद कीर्ति आजाद (Kirti Azad) ने भी विराट कोहली का बचाव किया है उन्होंने कहा है कि इस बात में कोई शक नहीं होना चाहिए कि वे किस तरह के खिलाड़ी है उन्होंने कहा कोरोना के बाद साल 2020 के बाद से विराट कोहली के आंकड़ें उठा कर देख लें वे रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा से भी ज्यादा रन बनाए हैं.
विराट कोहली 2020 में
टेस्ट - 6 पारी -116 रन
वनडे- 9 मैच -431 रन
टी20 - 9 मैच- 295 रन
विराट कोहली 2021 में
टेस्ट - 19 पारी -536 रन
वनडे- 3 मैच -129 रन
टी20 - 8 मैच- 299 रन
विराट कोहली 2022 में
टेस्ट - 7 पारी -142 रन
वनडे- 6 मैच -129 रन
टी20 - 4 मैच- 81 रन
अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले विराट कोहली को लेकर एक और रिपोर्ट यह आ रही है कि वे चोटिल हो गए हैं उनका पहले वनडे में खेलना काफी मुश्किल हैं.
* विराट के बचपन के कोच को चेले पर नहीं भाया कपिल देव का दिया बयान, बोले कि...
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe