इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने भारत और इंग्लैंड के बीच विश्व कप (IND vs ENG World Cup Final Match) वार्म अप मैच (IND vs ENG Warm Up Match) से पहले सोशल मीडिया मंच X पर रिएक्ट किया है, दरअसल, केविन पीटरसन ने जो बातें सोशल मीडिया पर लिखी है उसमें वो एक तरह से विश्व कप के फाइनल में कौन सी 2 टीम खेलने वाली है. उसको लेकर भविष्यवाणी है. दरअसल, पीटरसन ने X पर लिखा, "क्या विश्व कप फ़ाइनल आज अभ्यास मैच में खेला जा रहा है?" पीटरसन ने ट्विस्ट के साथ उन दो टीमों के नाम का ऐलान किया है जो इस बार विश्व कप का फाइनल खेल सकती है. बता दें कि 2019 के विश्व कप का खिताब भी इंग्लैंड ने जीता था. 2019 विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप का खिताब जीत लिया था.
इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स पर भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने विश्व कप के फाइनल को लेकर भविष्यवाणी की और बताया है कि इस बार इंग्लैंड की टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज खतरनाक हैं और सबसे अच्छी बात ये है कि उनके पास दो ऐसे वर्ल्ड क्लास ऑलराउंडर हैं जो किसी भी समय मैच का पासा पलट सकते हैं. इंग्लैंड की टीम के पास गेंदबाज भी शानदार हैं. गावस्कर ने कहा कि इस बार इंग्लैंड की टीम मैच का पासा पलट सकती है. बता दें कि इंग्लैंड की टीम विश्व कप में अपना पहला मैच 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी.
वर्ल्ड कप 2023 का खिताब कौन सी टीम जीत सकती है? माइकल वॉन ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
वहीं, आज यानी 30 सितंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच वार्म अप मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें विश्व कप से पहले जमकर अभ्यास करना चाहेगी. वहीं, विश्व कप में भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लिश टीम के साथ 29 अक्टूबर को खेला जाएगा.
विश्व कप के लिए इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स
विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अश्विन, इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव