नोएडा की एक सड़क पर आधी रात को दौड़ते 19 साल के युवा प्रदीप मेहरा का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वहां से गुजर रहे फिल्म निर्माता विनोद कापरी (Vinod Kapri) ने उन्हें लिफ्ट देने की पेशकश की लेकिन पसीने से लथपथ होने के बावजूद युवक ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. कापड़ी ने प्रदीप मेहरा नाम के इस धावक के वीडियो के साथ-साथ उनके साथ अपनी बातचीत को सोशल मीडिया पर साझा किया और वीडियो हाथों-हाथ वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गद क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भी ने रिट्वीट किया है और अपने मन की बात की है.
यह पढ़ें- राहुल तेवतिया की NDTV से खास बातचीत, बोले- राशिद खान के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने को बेताब हूं
आपको बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) भी प्रदीप मेहरा (Pradeep mehra
) के कई प्रशंसकों में शामिल थे. पीटरसन इस वीडियो को एक कैप्शन के साथ ट्वीट किया जिसमें लिखा था: "यह आपके सोमवार की सुबह को बना देगा!
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा के साथ मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने किया धमाका, MI Arena में जमकर हुई मस्ती, देखें VIDEO
इस वीडियो में फिल्म निर्माता ने नोटिस किया कि सड़क पर युवा आधीरात को दौड़े जा रहा है. उन्होंने उसे चलती कार में से कई बार गाड़ी में लिफ्ट देने की बात भी कही लेकिन लेकिन प्रदीप मेहरा नाम के इस युवा ने लिफ्ट लेने से मना कर दिया. उनसे कहा मैं ऐसे ही दौड़ता हुआ घर जाऊंगा. बाद में उस बच्चे ने बताया कि वो रेस्टोरंट में काम करता है और रोजाना ऐसे ही ही दौड़ते हुए घर जाता है. 19 साल यह युवा बताता है कि वो अलमोड़ा का रहने वाला है और वह आर्मी में भर्ती होना चाहता है. प्रदीप ने ये भी बताया कि अभी वो घर जाने के बाद खाना बनाएगा ताकि उसके साथ रह रहा उसका भाई भी खाना खा सके. उनसे भागते भागते यह भी बताया कि उसकी मां बीमार है और अस्पताल में है.
इस बीच, केविन पीटरसन के ट्वीट को भी 600 से अधिक रीट्वीट और 7,000 से अधिक लाइक्स मिले हैं. इंग्लैंड का यह पूर्व स्टार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है.
IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव