IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज को लेकर केविन पीटरसन की बड़ी भविष्यवाणी, अभिषेक शर्मा को लेकर कह दी बड़ी बात

Kevin Pietersen on Varun Chakaravarthy; IND vs ENG 1st ODI: भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज से पहले पीटरसन के बयान ने दे दिया बड़ा बयान

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kevin Pietersen Prediction on IND vs ENG 1st ODI

Kevin Pietersen on Varun Chakaravarthy; IND vs ENG 1st ODI:  पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैच की सीरीज के लिए भारतीय टीम में वरुण चक्रवर्ती (Kevin Pietersen on Varun Chakaravarthy) को शामिल किए जाने को ‘शानदार फैसला' करार दिया लेकिन साथ ही कहा कि इंग्लैंड टीम लंबे फार्मेंट में दाएं हाथ के स्पिनर के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करेगी. चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैच की सीरीज में 14 विकेट चटकाए और भारत की 4-1 की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके बाद उन्हें नागपुर में शुरू हो रही सीरीज के लिए भारत की एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया.

पीटरसन ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से कहा, ‘‘इंग्लैंड के बल्लेबाज वनडे मैच में चक्रवर्ती के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करेंगे क्योंकि वे क्रीज पर अधिक समय बिता सकते हैं. यह लंबा प्रारूप है, हर गेंद पर शॉट खेलना जरूरी नहीं है. लेकिन मुझे लगता है कि चक्रवर्ती को शामिल करना एक बेहतरीन फैसला है.'' पीटरसन ने टी20 में इंग्लैंड की हार को ‘विपदा' करार दिया. उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड के नजरिए से यह निराशाजनक सीरीज थी. मुझे लगता है कि चौथे टी20 में अगर कनकशन सब्सटीट्यूट सही तरीके से किया गया होता तो शायद इंग्लैंड जीत जाता.''

पीटरसन (Kevin Pietersen on Abhishek Sharma) ने कहा, ‘‘वानखेड़े, अंतिम टी20 का आयोजन स्थल में मुकाबले से पहले यह 2-2 से बराबर होता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.'' भारत के महान खिलाड़ी युवराज सिंह अब अभिषेक शर्मा पर प्रभाव डाल रहे हैं जिन्होंने उनके द्वारा देखी गई सर्वश्रेष्ठ टी20 पारी खेली. उन्होंने कहा, ‘‘अभिषेक शानदार है. उसमे युवराज की झलक थी, जाहिर है, अभिषेक पर अब युवराज का प्रभाव दिख रहा है. उनकी बल्लेबाजी शानदार थी. यह मेरी अब तक देखी गई सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतरराष्ट्रीय पारी थी और मैंने बाद में उनसे यही कहा.''

Advertisement

पीटरसन ने इस बात पर जोर दिया कि भारत को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को फिट रखने का तरीका खोजना होगा क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी, आईपीएल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच के दौरे जैसे बड़ी प्रतियोगिताएं होनी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘भारत को बस बुमराह को फिट रखने की कोशिश करनी है. अगले कुछ महीनों में भारत को यही करने की जरूरत है और यही बड़ी जिम्मेदारी बीसीसीआई को उठानी है. उन्हें यह समझने की कोशिश करनी होगी कि उन्हें क्या करना है.''

Advertisement

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘क्या वे उसे चैंपियंस ट्रॉफी में खिलाएंगे? क्या वे उसे आईपीएल में खिलाएंगे? क्या वे थोड़ा आईपीएल और थोड़ा चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे? क्या वे आईपीएल को मना करेंगे? कुछ बहुत बड़े फैसले करने हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘हमने ऑस्ट्रेलिया-भारत श्रृंखला में देखा कि दर्शक अब भी टेस्ट मैच क्रिकेट में बहुत ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं.''

Advertisement

पीटरसन ने भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज के लिए अच्छे विकेट की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि लॉर्ड्स में शुरुआती चार दिन के टिकट पहले ही बिक चुके हैं इसलिए क्यूरेटर पांच दिवसीय मैच चाहते हैं क्योंकि यह राजस्व मॉडल के अनुकूल है. लेकिन मुझे लगता है कि इंग्लैंड को जीतने के लिए आपको हमेशा जीवंत विकेट बनाने होंगे. आपको हमेशा थोड़ी घास छोड़नी होगी.''

Advertisement

पीटरसन ने कहा, ‘‘आपको भरोसा करना होगा कि इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन करेंगे. यह भारतीय बल्लेबाजों के लिए भी एक बड़ी सीरीज है. इंग्लैंड में बल्लेबाजी करना कठिन है. मुझे उम्मीद है कि उन्हें अच्छा-ठोस मार्गदर्शन और अच्छी-ठोस सलाह मिलेगी.'

(भाषा इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
Exit Poll Results: ऐसा क्या हुआ कि दिल्ली में Arvind Kejriwal की राह आसान नहीं दिख रही है?