Kevin Pietersen Predict Winner of IPL 2025 Season 18: आईपीएल 2025 के आगाज में अब बस तीन दिन बाकी है और इस बीच बयानों का दौर जमकर चल रहा है, हर कोई ये बताने से पीछे नहीं हट रहा की आईपीएल का ये सीजन कौनसी टीम जीतेगी, लेकिन इसी बीच एक ऐसी भविष्यवाणी कर डी गई है जो आईपीएल के इस पूरे सीजन का ही रोमांच बढ़ा रहा है. जी हां हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen Predict Winner of IPL 2025) जो आज से दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ मेंटर के रूप में जुड़ गए हैं. टीम के साथ उनका पहला दिन बेहद खास रहा, जहां उन्होंने खिलाड़ियों के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया और उनके प्रदर्शन को बारीकी से परखा. उन्होंने हर खिलाड़ी को व्यक्तिगत रूप से महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए.
खिलाड़ियों को दिया जीत का मंत्र
प्रैक्टिस के दौरान पीटरसन ने खिलाड़ियों को समझाते हुए कहा, "हर खिलाड़ी अगर अपनी काबिलियत के हिसाब से खेले और अपने सीने पर लगी टीम की बैज और पीठ पर लिखे नाम को गर्व से याद रखे, तो उसका प्रदर्शन निश्चित रूप से शानदार होगा."
दिल्ली कैपिटल्स को पहली ट्रॉफी दिलाने का दिलाया विश्वास
टीम के खिलाड़ियों से बात करते हुए पीटरसन ने कहा कि अब तक दिल्ली कैपिटल्स ने कोई आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है, लेकिन इस बार टीम कागजों पर बेहतरीन नजर आ रही है, जिससे उन्हें विश्वास है कि इस सीजन में टीम चैंपियन बन सकती है. दिल्ली कैपिटल्स के फैंस और खिलाड़ियों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि पीटरसन का अनुभव और मार्गदर्शन टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करेगा.