IND vs ENG : 'टेस्ट मैचों से पहले...', केविन पीटरसन ने इन खिलाड़ियों को बताया क्रिकेट जगत का अनमोल रत्न

Kevin Pietersen on two gems of World cricket: केविन पीटरसन ने उन दो खिलाड़ियों के बारे में बात की है जिसे वो विश्व क्रिकेट का अनमोल रत्न मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kevin Pietersen Big Statement

Kevin Pietersen Big Statement on KL Rahul and Karun Nair: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने उन दो खिलाड़ियों के बारे में बात की है जिसे वो विश्व क्रिकेट का अनमोल रत्न मानते हैं. पीटरसन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर कर उन दो  क्रिकेटरों के बारे में बात की है. पूर्व इंग्लैंड खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर करुण नायर और केएल राहुल को क्रिकेट जगत का दो अनमोल रत्न करार दिया है. पीटरसन ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा, "करुण ने कल 100 रन बनाए और केएल राहुल ने बीसीसीआई से टेस्ट मैचों से पहले अतिरिक्त अभ्यास के लिए जल्दी इंग्लैंड जाने की अपनी मंशा जाहिर की है- दो अनमोल!"

दरअसल, इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ मैच में भारत के करुण नायर ने कमाल की बल्लेबाजी की और पहले दिन का खेल खत्म होने पर 186 रन बनाकर नाबाद थे. करुण दोहरा शतक जमाने के करीब है. वैसे, नायर का यह 24वां फर्स्ट क्लास शतक है. करुण ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उसने केविन पीटरसन का दिल जीत लिया है. इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ अभ्यास मैच में करुण ने 246 गेंद पर 186 रन बनाकर नाबाद हैं.

अपनी पारी में करुण ने 24 चौके और एक छक्के लगाने में सफलता हासिल की है. बता दें कि फर्स्ट अनौपचारिक टेस्ट मैच में सरफराज खान ने भी कमाल की बल्लेबाजी की और 104 गेंद पर 82 रन बनाकर आउट हुए. सऱफराज ने करुण नायर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 177 रन की साझेदारी की. 

दूसरी ओर केएल राहुल के लिए आईपीएल 2025 सीजन शानदार रहा है. इस सीजन आईपीएल में केएल राहुल ने 13 मैच में 539 रन बनाए. भले ही दिल्ली की टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई लेकिन केएल राहुल के परफॉर्मेंस ने फैन्स का दिल जरूर जीत लिया है. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Rain: महाराष्ट्र में मानसून की हुई वापसी, कई जगह बाढ़ जैसे बने हालात | Weather News
Topics mentioned in this article