दिल्ली कैपिटल्स ने चली अबतक की सबसे बड़ी चाल, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान की टीम में हुई एंट्री

Kevin Pietersen Has Been Appointed Delhi Capitals Mentor: आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को अपना मेंटर नियुक्त किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kevin Pietersen

Kevin Pietersen Has Been Appointed Delhi Capitals Mentor: आईपीएल 2025 के आगाज में अभी कई दिन शेष हैं. उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को अपना मेंटर नियुक्त किया है. आपको बता दें कि बतौर मेंटर पीटरसन का यह पहला अनुभव होगा. 

इन दिग्गजों के साथ दिल्ली की टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे पीटरसन

हेमंग बदानी को आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम का मुख्य कोच बनाया गया है. वहीं मैथ्यू मॉट सहायक कोच के रूप में नजर आएंगे. फ्रेंचाइजी ने गेंदबाजी कोच के रूप में मुनाफ पटेल, जबकि क्रिकेट निदेशक की जिम्मेदारी वेणुगोपाल राव के कंधों पर रखी है. पीटरसन कोचिंग डिपार्टमेंट में अपने अनुभव से इन दिग्गजों को सहायता प्रदान करेंगे. 

पीटरसन का आईपीएल करियर 

केविन पीटरसन के पास आईपीएल में कई टीमों के साथ-साथ एक लंबे समय तक शिरकत करने का अनुभव है. उन्होंने यहां कुल 36 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच 36 पारियों में 35.75 की औसत से 1001 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और चार अर्धशतक निकले. आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 134.73 का रहा.

2009 से 2016 के बीच इन तीन टीमों के लिए पीटरसन ने बिखेरा जलवा 

केविन पीटरसन ने आईपीएल में पहली बार साल 2009 में दस्तक दी थी. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने उन्हें अपने बेड़े में शामिल किया था. यहां वह 2009 से 2010 तक शिरकत करने में कामयाब रहे. इसके बाद उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (उस दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स) और राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स का दामन थामा. 

पीटरसन ने आईपीएल के दौरान 17 मुकाबलों में बतौर कप्तान शिरकत किया. मगर कप्तानी में उनका कुछ खास जलवा नहीं रहा. साल 2014 में उन्होंने पूरे सीजन में डेयरडेविल्स की अगुवाई की थी. उस दौरान टीम ने अपने 14 मुकाबलों में महज दो जीत हासिल करते हुए अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर रहते हुए सफर खत्म किया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें- AFG vs ENG: भारत -अफगानिस्तान के बीच हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल, ऐसा है पूरा समीकरण

Featured Video Of The Day
Top Headlines of The Day: New Delhi Railway Station Stampede | Pune Bus Rape Case
Topics mentioned in this article