Kevin Pietersen Reaction on Team India New Head Coach: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में 3-1 से मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट में भूचाल आया हुआ है. भारतीय बल्लेबाजों के बुरी तरह फ्लॉप होने से बोर्ड भी चिंतित है. वहीं अब खबर है कि बीसीसीआई, कोचिंग स्टाफ में एक नए सदस्य, खास तौर पर बल्लेबाजी कोच को शामिल करने की संभावना तलाश रहा है. टीम इंडिया के बल्लेबज़ी कोच के लिए लगातार हो रही चर्चा के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ केविन पीटरसन (Kevin Pietersen Team India New Head Coach) ने इस पद को संभालने की इच्छा जाहिर की है. पीटरसन ने एक्स पर टीम इंडिया के लिए बैटिंग कोच की तलाश को लेकर शेयर किये गए पोस्ट के कमेंट में जा कर Available!!! लिख कर क्रिकेट जगत में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है.
भारत की हार के बाद बीसीसीआई और टीम प्रबंधन के बीच चर्चा के दौरान सपोर्ट स्टाफ को मजबूत करने की जरूरत है पर बातचीत हुई है. बता दें, बोर्ड के इस कदम को गौतम गंभीर के पर कतरने के तौर पर भी देखा जा रहा है, क्योंकि गंभीर के स्टाफ में सभी लोग उनकी मर्जी के है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई टीम के कोचिंग स्टाफ में एक नए सदस्य, खास तौर पर बल्लेबाजी कोच को शामिल करने की संभावना तलाश रहा है. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. कुछ नामों पर विचार किया जा रहा है, जिनमें पूर्व घरेलू क्रिकेट दिग्गज भी शामिल हैं.
तीन मैचों की वनडे सीरीज 6 फरवरी से होगी शुरू
भारत के सामने सबसे नई चुनौती आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी है, जो 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेगी. इसकी मेजबानी पाकिस्तान और यूएई करेंगे, जिसमें भारत हाइब्रिड मॉडल के तहत यूएई में अपने मैच खेलेगा. आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में 15 50 ओवर के मैच होंगे और ये मैच पाकिस्तान और दुबई में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच दो चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा.
भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा. भारत का आखिरी लीग मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा. टूर्नामेंट के ग्रुप ए में मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी धारक और मेजबान पाकिस्तान के साथ भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में क्रिकेट विश्व कप 2023 चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ अफगानिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं.
वर्तमान में भारत के कोचिंग स्टाफ में मुख्य कोच गौतम गंभीर के अलावा मोर्ने मोर्केल (गेंदबाजी कोच), अभिषेक नायर (सहायक कोच), रेयान टेन डोएशेट (सहायक कोच) और टी दिलीप (फील्डिंग कोच) शामिल हैं.