World Cup 2023 के लिए इस पर नजर रखने की जरुरत', गांगुली ने बताया क्यों कलाई स्पिनर है बहुत ही अहम

साल के आखिर में होने वाले World Cup 2023 के लिए कई स्पिनर रेस में हैं, लेकिन गांगुली ने बता दिया है कि कौन इनमें सर्वश्रेष्ठ रहेगा

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
BCCI के पूर्व बॉस सौरव गांगुली
नई दिल्ली:

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने इस साल भारतीय धरती पर होने वाले World Cup 2023 के लिए लेग स्पिनर पर नजर रखने की अपील की है. चहल पिछले साल टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. गांगुली ने कहा कि भारत के पास कुलदीप और रवि बिश्नोई के रूप में अच्छे कलाई स्पिनर हैं, लेकिन विश्व कप में चहल अहम साबित हो सकते हैं. 

VIDEO: जॉनी बैर्यस्टो के आउट होने से पैदा हुआ विवाद, गंभीर, अश्विन की राय एकदम उलट

सौरव एक चैनले से बातचीत में बोले कि चाहे यह टी20 हो या फिर फिफ्टी-फिप्टी, चहल व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में बेहतर प्रदर्शन करता है. और इसे देखते हुए उन पर नजर बनाए रखने की जरुरत है. BCCI पूर्व बॉस ने इस ओर भी ध्यान दिलाया कि सेना कंट्री (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) को खासकर भारतीय जमीन पर कलाई के स्पिनरों से निपटने में खासी समस्या का सामना करना पड़ता है. साल 2011 विश्व कप में भी पीयूष चावला को इसी पहलू से टीम में रखा गया था. 

अपनी बात को बल देते हुए गांगुली ने दावा किया कि जब भी स्पिनरों ने किसी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है, तो भारत ने हमेशा ही उस टूर्नामेंट में बेहतर किया है. उन्होंने कहा कि जब हम साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका  गए, तो टीम में पेसरों के साथ चार कलाई के  स्पिनर थे. हरभजन भी उस टीम में था. मुझे ऐसा लगता है कि भारतीय हालात में टीम में एक कलाई स्पिनर को रखना बहुत ही महत्वपूर्ण होगा.  

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* WC 2023 Qualifier: स्कॉटलैंड के खिलाफ सात विकेट से हार के बाद वेस्टइंडीज विश्व कप क्वालीफायर से बाहर

* T20 Blast: शाहीन अफरीदी का गदर, एक ही ओवर में 4 खिलाड़ियों को पवेलियन भेज कर मचाई खलबली

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: जहां हुआ आतंकी हमला वहां अब क्या हैं हालात? देखें LIVE VIDEO | Jammu Kashmir