धोनी के 'दोस्त' ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, माही के अंदाज में किया ऐलान

Kedar Jadhav Retirement, जाधव ने अपना आखिरी मैच 8 फरवरी को 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. बता दें कि साल 2014 में जाधव ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kedar Jadhav

Kedar Jadhav Retirement: केदार जाधव (Kedar Jadhav) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. सोशल मीडिया पर जाधव ने पोस्ट शेयर कर इस बात की जानाकारी दी है. जाधव ने धोनी के अंदाज में ही पोस्ट शेयर किया है और संन्यास के बारे में जानकारी दी है. केदार जाधव ने अपने पोस्ट में लिखा ," 1500 बजे से मुझे क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सेवानिवृत्त मान लें.  मेरे पूरे करियर में आपके प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद. " बता दें कि धोनी ने 5 अगस्त 2020 को संन्यास का ऐलान किया था, माही ने जो पोस्ट शेयर की थी उसमें उन्होंने कैप्शन लिखा था, "शुक्रिया इस सफर में इतना प्यार देने के लिए, 1929 से मुझे रिटार्ड समझिए." अब जाधव ने उसी फॉर्मट में पोस्ट शेयर कर अपने संन्यास की जानाकारी शेयर की है. 

जाधव ने अपना आखिरी मैच 8 फरवरी को 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. बता दें कि साल 2014 में जाधव ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. अपने वनडे करियर में जाधव ने 73 मैच खेले और इस दौरान 1389 रन बनाने में सफल रहे. अपने वनडे करियर में जाधव ने 2 शतक और 6 अर्धशतक जमाने में सफल रहे थे. वनडे में जाधव ने 27 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी.

Advertisement

आईपीएल में सीएसके की ओर से खेले, धोनी के बने दोस्त

आईपीएल में जाधव चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेले. आईपीएल में जाधव ने 95 मैचों में कुल 1196 रन बनाने में सफलाता हासिल की. आईपीएल में जाधव के नाम 4 अर्धशतक दर्ज है. सीएसके के पूर्व कप्तान धोनी के साथ जाधव की दोस्ती रही है. यही कारण है कि उन्होंने संन्यास के ऐलान का अंदाज बिल्कुल माही की ही तरह चुना है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal में बिजली चोरी से लेकर मंदिरों के सर्वे तक सबकी होगी जांच | UP विधानसभा को घेरेगी Congres
Topics mentioned in this article