सनराइजर्स ईस्टर्न कैप ने दूसरी बार जीता SA20 का खिताब, स्टेज पर जाकर काव्या मारन ने मनाया जश्न, Viral Video

kavya maran reaction viral on Internet: लीग के पहले सत्र में भी सनराइजर्स विजयी रहे थे,  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 204 रन बनाये.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Durban's Super Giants को हराकर सनराइजर्स ने जीता SA t20 का खिताब

kavya maran reaction viral on Internet: मार्को यानसेन के पांच विकेट के दम पर सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cap) ने डरबन सुपर जाइंट्स (Durban's Super Giants) को 89 रन से हराकर लगातार दूसरी बार साउथ अफ्रीका 20 खिताब ( SA20)  अपने नाम कर लिया. लीग के पहले सत्र में भी सनराइजर्स विजयी रहे थे,  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 204 रन बनाये. जवाब में डरबन टीम कल देर रात हुए इस मैच में 17 ओवर में 115 रन पर आउट हो गई,  तेज गेंदबाज यानसेन ने चार ओवर में 30 रन देकर पांच विकेट लिये. उन्होंने लीग में सर्वाधिक 20 विकेट अपने नाम किये.

यह भी पढ़ें: 

India vs Australia Final: जानिए कौन हैं तेज गेंदबाज नमन तिवारी, फेंकना चाहते हैं दुनिया की सबसे तेज गेंद

पैर का टूटा अंगूठा, फिर भी गेंदबाजी करने उतरा मैदान पर, जानिए कौन है शमर जोसेफ, जिन्होंने गाबा में वेस्टइंडीज को दिलाई ऐतिहासिक जीत

Advertisement

खचाखच भरे न्यूलैंड्स स्टेडियम पर पहले सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया,  कप्तान एडेन मार्कराम (Aiden Markram) ने 26 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 42 रन बनाये. वहीं प्लेयर आफ द मैच बने टॉम एबेल ने 34 गेंद में 55 रन का योगदान दिया जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल थे. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement

काव्या मारन ने मनाया जश्न (kavya maran reaction) 

वहीं,  सनराइजर्स ईस्टर्न केप के चैंपियनन बनने पर मालकिन काव्या मारन (kavya maran)  काफी खुश नजर आई. काव्या ने जीत के बाद अपनी खुशी भी जाहिर की. सोशलम मीडिया पर काव्या मारन ने जिस अंदाज में जीत के बाद रिएक्ट किया है उसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. यही नहीं जब उनकी टीम को खिताबी ट्रॉफी दिया गया तो मारन भी स्टेज पर पहुंची और खिलाड़ियों के साथ मिलकर इसका भरपूर जश्न भी मनाया है. सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है. 

ट्रिस्टान स्टब्स ने 56 रन बनाये जिन्होंने 30 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाये. डरबन के लिये कप्तान और बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने चार ओवर में 33 रन देकर दो विकेट लिये लेकिन उनके अलावा बाकी गेंदबाज विकेटों के लिये तरसते रहे. सनराइजर्स के सलामी बल्लेबाज जोर्डन हर्नान ( 26 गेंद में 42 रन ) और एबेल ने दूसरे विकेट की साझेदारी में 90 रन जोड़े. बड़े लक्ष्य के जवाब में डरबन की शुरूआत ही बहुत खराब रही और उसके तीन बल्लेबाज चौथे ओवर में पवेलियन लौट चुके थे जब स्कोर बोर्ड पर सात ही रन टंगे थे. 

क्विंटोन डिकॉक ( तीन ) को तीसरे ओवर में डेनियल वॉरेल ने पवेलियन भेजा जबकि मैथ्यू ब्रीज्के 18 रन बनाकर ओट्टिनेल बार्टमैन का शिकार बने, जेजे स्मट्स को यानसेन ने आउट किया. डरबन के लिये वियान मूल्डर (38) , ड्वेन प्रटोरियस ( 28) और जूनियर डाला ( 15 ) को छोड़कर कोई बल्लेबाज दोहरे अंक में नहीं पहुंच सका. 

Featured Video Of The Day
Pakistan के खिलाफ Delegation की प्रतिनिधि बनीं Supriya Sule तो क्या बोले Sharad Pawar ? | Exclusive