करुण नायर के दोहरे शतक के बाद आया इंग्लिश युवा का तूफान, शतक जड़ मचाया बवाल, जानें मैच की स्थिति

Tom Haines, England Lions vs India A, 1st Unofficial Test: भारत की तरफ से मिले 557 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड लायंस की टीम ने दूसरे दिन की समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर 237 रन बना लिए हैं. टॉम हैन्स (103) शतक लगाकर नाबाद हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tom Haines

Tom Haines, England Lions vs India A, 1st Unofficial Test: मौजूदा समय में भारत की 'ए' टीम इंग्लैंड दौरे पर है. जहां 30 मई से इंग्लैंड लायंस के साथ वह एक चार दिवसीय अनऑफिसियल टेस्ट मुकाबला खेल रही है. लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर जमकर यहां जलवा बिखरने में कामयाब रहे. टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 281 गेंदों का सामना किया. इस बीच 72.60 की स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से 26 चौके और एक बेहतरीन छक्का निकला. उनके अलावा चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने 119 गेंद में 77.31 की स्ट्राइक रेट से 92, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने 120 गेंद में 78.33 की स्ट्राइक रेट से 94 रनों का योगदान दिया. नतीजन भारतीय टीम कैंटरबरी में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 125.1 ओवरों में 557/10 रन बनाने में कामयाब रही. 

भारत की तरफ से मिले 558 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने भी बेहतरीन आगाज किया है. टॉम हैन्स ने खासकर हर किसी को प्रभावित किया है. दूसरे दिन के स्टंप तक वह 147 गेंद में 70.07 की स्ट्राइक रेट से 103 रन बनाकर नाबाद हैं. इस बीच उनके बल्ले से 11 खूबसूरत चौके निकले हैं. उनके अलावा एमिलियो गे ने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 90 गेंदों में 46, जबकि मैक्स होल्डन ने 61 गेंदों में 104.92 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 64 रनों का योगदान दिया है. खेल रोके जाने तक टीम का स्कोर 52 ओवरों की समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर 237 रन है. 

भारत की तरफ से खबर लिखे जाने तक कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने कुल छह गेंदबाजों को आजमाया है. जिसमें से केवल दो गेंदबाजों को ही सफलता हासिल हुई है. ये गेंदबाज अंशुल कंबोज और हर्ष दुबे हैं. कंबोज ने बेन मैकिनी (16), जबकि दुबे ने एमिलियो गे (46) को पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

इससे पहले इंग्लैंड लायंस की तरफ से भारत के खिलाफ जोश हल और जमान अख्तर सबसे सफल गेंदबाज रहे. इन दोनों गेंदबाजों ने क्रमशः तीन-तीन विकेट चटकाए. उनके अलावा एडी जैक ने दो, जबकि अजीत डेल और रेहान अहमद ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. 

यह भी पढ़ें- IPL क्वालीफायर-2 का गणित: नो रिजर्व डे, बारिश हुई तो इस टीम को मिलेगा फाइनल का टिकट, जानें आखिर कैसे

Featured Video Of The Day
Palestine की 'आजादी' पर अकेला पड़ा Israel और America
Topics mentioned in this article