MI vs DC: 'मुझे पहले से पता था कि...', तूफानी बल्लेबाजी के बाद करुण नायर का बड़ा खुलासा, बुमराह को लेकर कह दिया कुछ ऐसा

Karun Nair After Lose vs MI IPL 2025: फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स ने पांच में से चार मैच जीतकर आठ अंक हासिल किए हैं और टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. अब अगला मुकाबला बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इसी मैदान पर होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Karun Nair Statement on Lose vs MI IPL 2025

Karun Nair After Lose vs MI IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज करुण नायर ने रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार 89 रनों की पारी खेली, लेकिन उनकी यह मेहनत टीम को जीत नहीं दिला सकी. अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली को 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा. लगातार चार जीत के बाद यह दिल्ली की इस सीजन की पहली हार थी. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 205 रन बनाए. जवाब में दिल्ली की टीम लक्ष्य के करीब तो पहुंची, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाई. करुण नायर ने 40 गेंदों पर 89 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके.

मैच के बाद करुण नायर ने कहा

"हमारे लिए यह एक सीखने का मौका है. मैं जरूर निराश हूं कि हम जीत नहीं सके. हमने अहम मौकों पर विकेट गंवाए जिससे मैच हमारे हाथ से निकल गया. हमें अंत तक टिके रहने वाला एक बल्लेबाज चाहिए था. लेकिन हम इससे सबक लेंगे और आगे बेहतर करेंगे." उन्होंने कहा, "हमने फाफ डु प्लेसिस को खो दिया जो एक अहम खिलाड़ी थे. हमें पहले से पता था कि हमें किसी भी वक्त खेलने का मौका मिल सकता है, इसलिए मैं मानसिक रूप से तैयार था. मुझे खुशी है कि मुझे मौका मिला और मैंने उसका फायदा उठाया." यह नायर का इस सीजन का पहला मैच था.

बुमराह के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी को लेकर नायर ने कहा, "उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की, लेकिन मैंने सही गेंदों का इंतजार किया और उन्हीं क्षेत्रों में शॉट खेले जहां मुझे खेलने की आदत है. वह दुनिया के टॉप गेंदबाजों में से एक हैं, इसलिए सतर्क रहना जरूरी था. लेकिन मैंने खुद पर भरोसा रखा."

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: INDIA Alliance- बिहार CM Face पर कहां फंसा है पेंच? | Election Cafe | Nitish Kumar