Karun Nair: IPL में आज तक जो नहीं कर पाए भारतीय बल्लेबाज, वो करुण नायर ने कर दिखाया, दुनिया चौंकी

Karun Nair Created History: करुण नायर ने आईपीएल में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वह आईपीएल इतिहास में 'इम्पैक्ट प्लेयर' के तौर एक इनिंग्स में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Karun Nair

Karun Nair Created History: आईपीएल 2025 के 29वें मुकाबले में जरुर दिल्ली कैपिटल्स की टीम जीत हासिल नहीं कर पाई. मगर लक्ष्य का पीछा करते हुए करुण नायर ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की. उसकी हर कोई सराहना कर रहा है. मैच के दौरान 33 वर्षीय बल्लेबाज ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की. वह आईपीएल इतिहास में 'इम्पैक्ट प्लेयर' के तौर एक इनिंग्स में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा दुनिया भर के खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. 

जोस बटलर का पहले पायदान पर है कब्जा 

आईपीएल के इतिहास में 'इम्पैक्ट प्लेयर' के तौर पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर के नाम दर्ज है. जिन्होंने साल 2024 में कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ कोलकाता में शिरकत हुए 'इम्पैक्ट प्लेयर' के तौर पर नाबाद 107 रन बनाए थे. उनके बाद दूसरे स्थान पर अब करुण नायर आ गए हैं. जिन्होंने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दिल्ली में 'इम्पैक्ट प्लेयर' के तौर पर 89 रन बनाए हैं. 

इन दोनों धुरंधरों के बाद तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा काबिज हैं. जिन्होंने 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 'इम्पैक्ट प्लेयर' के तौर पर मुंबई में 68 रन की पारी खेली थी. चौथे स्थान पर आशुतोष शर्मा का नाम आता है. आशुतोष ने जारी सीजन में ही 'इम्पैक्ट प्लेयर' के तौर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ नाबाद 66 रन की पारी खेली है. टॉप 5 में आखिरी नाम संजू सैमसन का है. जिन्होंने इसी सीजन में 'इम्पैक्ट प्लेयर' के तौर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 66 रन बनाए हैं. 

Advertisement

आईपीएल में 'इम्पैक्ट प्लेयर' के तौर पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी 

नाबाद 107 रन - जोस बटलर - बनाम केकेआर - कोलकाता - 2024

89 रन - करुण नायर - बनाम एमआई - दिल्ली - 2025

68 रन - रोहित शर्मा - बनाम एलएसजी - मुंबई - 2024

नाबाद 66 रन - आशुतोष शर्मा - बनाम एलएसजी - विशाखापत्तनम - 2025

66 रन - संजू सैमसन - बनाम एसआरएच - हैदराबाद - 2025

यह भी पढ़ें- Hardik Pandya: MI vs DC मुकाबले में हार्दिक पंड्या का बल्ला क्यों चेक करने लगे अंपायर? जानें वजह

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Law Protest: क्या वक्फ की जमीन पर TMC नेताओं का कब्जा है? | Khabron Ki Khabar | Murshidabad
Topics mentioned in this article