IND vs AUS: हर्षित राणा को भारतीय XI में जगह बनती है या नहीं, कपिल देव के जवाब ने मचाया बवाल

Kapil dev on Indian Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा. इस समय सीरीज एक-एक की बराबरी पर है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kapil dev on Harshit's selection in the XI

Kapil dev on Why Harshit Rana in Indian Playing 11: हर्षित राणा को भारतीय इलेवन में जगह मिलने को लेकर बवाल मचा हुआ है. बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में हर्षित काफी महंगे साबित हुए थे जिसके बाद ये सवाल खड़े हुए कि गौतम गंभीर के सपोर्ट के कारण ही हर्षित इलेवन का हिस्सा हैं. लोगों ने यहां तक कह दिया कि गंभीर केकेआर के कोच थे और वहां हर्षित खेलते थे. ऐसे में गंभीर केकेआर में शामिल रहे खिलाड़ियों को टीम इंडिया में ज्यादा मौके दे रहे हैं. इस विवाद पर अब कपिल देव का रिएक्शन आया है जिसने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है. 

भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव का मानना ​​है कि टीम प्रबंधन की ओर से किए गए ऐसे फैसलों पर बात करना उनकी जिम्मेदारी नहीं है.  इसलिए, उनकी राय से कोई फर्क नहीं पड़ता. दिल्ली गोल्फ क्लब में शुरू होने वाले पीजीटीआई इवेंट विश्व समुद्र ओपन के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं कोई नहीं हूं.. मैं कैसे फैसला कर सकता हूं? वहां ऐसे लोग हैं, जिनके पास यह तय करने की जिम्मेदारी है कि टीम में किसे होना चाहिए."

कपिल ने टीम प्रबंधन की सर्वश्रेष्ठ संभव टीम चुनने और ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने की उम्मीद जताई है.  उन्होंने कहा, "हमें बात नहीं करनी चाहिए.. मेरे पूर्व साथी वहां बैठे हैं और मुझे उम्मीद है कि वे अच्छा काम करेंगे."

Advertisement

तीसरे टेस्ट में किसे मिलेगा मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा. इस समय सीरीज एक-एक की बराबरी पर है. भारत को दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हरा दिया था. अब सीरीज के तीसरे टेस्ट में क्या हर्षित राणा को मौका मिलेगा या फिर आकाश दीप को मौका मिलता है. यह देखने वाली बात होगी. बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अपने बाकी तीनों टेस्ट मैच में बेहतरीन खेल दिखाना होगा. इस समय WTC प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम तीसरे नंबर पर खिसक गई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines Of The Day: PM Modi से मिले अमेरिकी उपराष्‍ट्रपति JD Vance | 21 April 2025 Top News