Kapil Dev Statement on Rohit Sharma Captaincy; T20 WC 2024: टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर तीसरी बार फाइनल में एंट्री मारी है, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और टीम इंडिया ने मानों यहाँ ही बाज़ी मार ली हो क्योंकि टॉस के बाद कप्तान रोहित ने कहा था की टॉस जीतकर भी हम पहले बल्लेबाजी का ही फैसला करते. इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम मात्र 103 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया की इस टूर्नामेंट में लगातार जीत में एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों का जलवा रहा. टीम इंडिया के इस जीत के साथ ही कप्तान रोहित टी20ई में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा (49) मुकाबला जीतकर इस मामले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है.
रोहित शर्मा की कप्तानी पर कपिल देव ने कहा
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के फाइनल (India vs SA T20 WC 2024 Final) में पहुंचने पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev on Team India Win) ने कहा, "टीम फाइनल में पहुंची है इससे पता चलता है कि पूरी टीम बहुत अच्छा खेली है. रोहित की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा है.