IND vs AUS: अपने पुराने अंदाज़ में कब लौटेंगे विराट कोहली? कपिल देव का एक लाइन में दिया गया जवाब हुआ वायरल

kapil Dev on Virat Kohli Form: बीजीटी सीरीज 1-1 से बराबर होने के साथ ही शनिवार से शुरू होने वाला मैच ऑस्ट्रेलिया के गढ़ ब्रिसबेन में खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kapil Dev on Virat Kohli Form

kapil Dev on Virat Kohli Form: रन बनाने की अपनी भूख पर फलने-फूलने वाले 'चेस मास्टर' की 2024 में हमेशा की भूख खत्म होती दिख रही है. टेस्ट क्रिकेट में विराट ने अपनी बेहतरीन तकनीक का प्रदर्शन किया है, लेकिन अब वो अपनी असफलताओं के बोझ तले दब गए हैं. 2024 में विराट (Virat Kohli in test This Year) ने टेस्ट प्रारूप में 373 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम एक अर्धशतक और एक शतक के साथ सिर्फ 26.64 का औसत है. मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने पर्थ में अपना 81वां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया, लेकिन जब सीरीज एडिलेड में स्थानांतरित हुई तो सारी लय हवा में उड़ गई, क्योंकि वह 7 और 11 के मामूली स्कोर पर आउट हो गए.

कपिल ने सोमवार को विराट के बारे में बात करते हुए संवाददाताओं से कहा, "विराट कोहली हमारे देश के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक हैं. अगर आप शीर्ष चार बल्लेबाजों को शामिल करें, तो वह वहां होंगे. अगर वह बुरे दौर से गुजर रहे हैं, तो यह केवल उन पर निर्भर करता है कि वह कितनी तेजी से वापसी कर सकते हैं." 36 वर्षीय खिलाड़ी का निराशाजनक प्रदर्शन सभी प्रारूपों में स्पष्ट है. इस साल 21 मैचों में विराट ने 22.62 की औसत से 611 रन बनाए हैं, जिसमें एकमात्र शतक और दो अर्द्धशतक शामिल हैं.

केवल तीन मौके ऐसे आए जब विराट के जादू ने प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. टी20 विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच बचाने वाली उनकी 76 रन की पारी और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 70 रन की पारी. तीसरा उदाहरण एक सप्ताह पहले का है, जब उन्होंने पर्थ टेस्ट की पिच पर नाबाद 100 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया की पकड़ से टेस्ट को पूरी तरह से बाहर कर दिया था. बीजीटी सीरीज 1-1 से बराबर होने के साथ, शनिवार से शुरू होने वाला मैच ऑस्ट्रेलिया के गढ़ ब्रिसबेन में खेला जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: नहीं रहे नए भारत के 'वास्तुकार' मनमोहन सिंह, शोक में डूबा पूरा देश