Will Kane Williamson Play In ODI World Cup 2027? इसमें कोई दो राय नहीं है कि केन विलियमसन न्यूजीलैंड क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. 34 वर्षीय स्टार बल्लेबाज ने कई बार नाजुक परिस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को जीत दिलाई है. मगर दिन ब दिन उनकी उम्र बढ़ती जा रही है. यही वजह है कि लोग कयास लगा रहे हैं क्या वह वर्ल्ड कप 2027 में खेलेंगे या नहीं? अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब पूर्व कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने दिया है. ईएसपीएनक्रिकइन्फो के साथ हुई खास बातचीत के दौरान 36 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने माना कि न्यूजीलैंड क्रिकेट उनके शेड्यूल को सावधानीपूर्वक प्रबंधित करने कि कोशिश करेगा. जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि वह भविष्य में भी फिट और तरोताजा रहें और वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए उपलब्ध रहें.
टिम साउदी ने कहा, 'वह अभी (केन विलियमसन) भी तीनों प्रारूपों में खेल रहा है. सर्दियों में उनके पास यूके में एक काउंटी अनुबंध भी है, जो कि दर्शाता है उनमें अभी भी खेलने की भूख है. वनडे वर्ल्ड कप अभी दो साल दूर है. मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट उन्हें तरोजाता और भविष्य में उपलब्ध रखने के लिए सब कुछ करेगा. 34 साल की उम्र में भी वह काफी युवा दिखते हैं. हालांकि, आप केन के बारे में ठीक से सबकुछ नहीं कह सकते हैं.'
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विलियमसन का रहा जलवा
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शिरकत करते हुए केन विलियमसन का जलवा रहा. उन्होंने अपनी टीम के लिए कई मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. हालांकि, इसके बावजूद कीवी टीम ट्रॉफी उठाने में नाकामयाब रही. टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी टीम के लिए किए कुल पांच मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच पांच पारियों में वह 47.25 की औसत से 189 रन बनाने में कामयाब रहे. टूर्नामेंट में उनका स्ट्राइक रेट 85.91 का रहा.
यह भी पढ़ें- 'हां, यह दो है', युजवेंद्र चहल ने मोहम्मद रिजवान की अंग्रेजी का उड़ाया मजाक, VIDEO देख आप भी हो जाएंगे लोटपोट