हार्दिक पंड्या के झन्नाटेदार शॉट पर बंदर की तरह उछलने लगे केन विलियमसन, VIDEO देख हंसने पर हो जाएंगे मजबूर

Kane Williamson Comical Reaction Viral: हार्दिक पंड्या के एक झन्नाटेदार शॉट पर केन विलियमसन चोटिल हो गए. चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी. मगर वह दर्द से छटपटाते हुए नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हार्दिक पंड्या के झन्नाटेदार शॉट से हिले केन विलियमसन

Kane Williamson Comical Reaction Viral: न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग चरण के आखिरी मुकाबले में आज (दो मार्च) निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पंड्या जबर्दस्त लय में नजर आए. मैच के दौरान उन्होंने ना केवल कई खूबसूरत शॉट लगाए, बल्कि ताकतवर पंच से भी लोगों को अपना दीवाना बना दिया. मैच के दौरान एक ऐसा ही पल देखा गया जब विल ओ'रूर्के गेंदबाजी कर रहे थे. ओ'रूर्के की ऑफ स्टंप से बाहर जाती एक गेंद पर हार्दिक पंड्या ने जोरदार तरीके से कट किया. यहां शॉर्ट पॉइंट पर केन विलियमसन ने गेंद को तो रोक लिया. मगर अपने दर्द को नहीं छुपा पाए. बीच मैदान में उन्हें अपने हाथ और पैर को दर्द में झटकते हुए देखा गया.

मैच के दौरान भारतीय स्टार ऑलराउंडर ने सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ कुल 45 गेंदों का सामना किया. इस बीच 100.00 की स्ट्राइक रेट से 45 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और दो खूबसूरत छक्के निकले. 

Advertisement

हार्दिक पंड्या के उपयोगी पारी के बदौलत भारतीय टीम 249 रन के आंकड़े तक पहुंचने में कामयाब रही. नहीं तो एक समय नजर आ रहा था कि ब्लू टीम 200 रन के अंदर ही ढेर हो जाएगी. 

Advertisement

भारत की तरफ से टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर सर्वोच्च स्कोर रहे. उन्होंने टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 98 गेंदों का सामना किया. इस बीच 80.61 की स्ट्राइक रेट से 79 रनों का योगदान दिया. 

Advertisement

विपक्षी टीम न्यूजीलैंड को जीत के लिए 250 रनों का लक्ष्य मिला है. मगर उनके भी हालात कुछ खास नजर नहीं आ रहे हैं. टीम ने 93 रनों पर अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए हैं. ब्लू टीम दुबई में कीवी बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा ले रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Matt Henry: मैट हेनरी का ऐतिहासिक कारनामा, एक ही मैच में बना डाले 3 हैरतअंगेज रिकॉर्ड

Featured Video Of The Day
क्या है वजन कम करने का सही तरीका, कैसे बचें Yo-Yo Effect से, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए वजन, पद्मश्री डॉक्टर से जानें
Topics mentioned in this article