PAK vs ENG: डेब्यू टेस्ट में ही कामरान गुलाम ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज

Kamran Ghulam Test Debut: एक समय पाकिस्तान के दो विकेट केवल 19 रन पर गिर गए थे. उसके बाद कामरान गुलाम बल्लेबाजी करने आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kamran Ghulam Test Debut:

Kamran Ghulam Test Debut vs England:  बाबर आजम (Babar Azam) की जगह दूसरे टेस्ट (PAK vs ENG 2nd Test) में पाकिस्तान टीम में शामिल किए गए कामरान गुलाम ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है. कामरान गुलाम ने अपने डेब्यू टेस्ट में शानदार शतकीय पारी खेली. नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए कामरान ने शानदार 118 रनों की पारी खेली. बता दें कि डेब्यू टेस्ट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले कामरान गुलाम दुनिया के छठे बल्लेबाज हैं और पाकिस्तान के केवल दूसरे बल्लेबाज बने हैं. गुलाम ने 118 रन की पारी जिसमें उन्होंने 224 गेंद का सामना किया, वहीं, गुलाम ने 11 चौके और एक छक्के लगाए. 

इसके साथ-साथ कामरान गुलाम पाकिस्तान की ओर से डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 13वें बल्लेबाज हैं. (13 Pakistan Players To Score Test Century On Test Debut)

बाबर आजम की जगह टीम में किए गए शामिल

कामरान गुलाम को बाबर आजम की जगह टेस्ट टीम में मौका मिला था. बाबर टेस्ट क्रिकेट में काफी समय से फ्लॉप थे. ऐसे में उनकी जगह गुलाम को खेलने का मौका मिला. बता दें कि पिछले दो साल से बाबर ने टेस्ट में कोई अर्धशतक भी नहीं बनाया था. बाबर ने आखिरी बार 50 से ज्यादा रन टेस्ट में साल 2022 में कराची टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था. उसके बाद से उनके बल्ले से कोई भी अर्धशतक नहीं निकला था. 

Advertisement

कामरान गुलाम की शानदार बल्लेबाजी

अपनी डेब्यू पारी में कामरान ने शानदार बल्लेबाजी की . सईम अयूब के साथ तीसरे विकेट के लिए 149 रनों की साझेदारी की. एक समय पाकिस्तान के दो विकेट 19 रन पर गिर गए थे. जिसके बाद कामरान बल्लेबाजी करने आए और सईम के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की.

Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान ने पहले दिन बनाए 5 विकेट पर 259 रन

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले दिन पाकिस्तान ने 5 विकेट पर 259 रन बना लिए हैं. क्रीज पर मोहम्मद रिजवान (37) और आगा सलमान 5 रन बनाकर नाबाद हैं. 

Advertisement

टेस्ट डेब्यू के लिए करना पड़ा 11 साल का इंतजार (Who is Kamran Ghulam)

साल 2013 में फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले कामरान को 11 साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला है.  कामरान गुलाम का जन्म 10 अक्टूबर 1995 को खैबर पख्तूनख्वा, पाकिस्तान में हुआ था. गुलाम को पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने से पहले काफी समय तक इंतजार करना पड़ा,  2013 में 17 साल की उम्र में अपने घरेलू डेब्यू के बाद से गुलाम ने अंडर 19 विश्व कप 2014 में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था.  

2024 में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट में बाबर आज़म की जगह लेने से पहले, गुलाम को नवंबर 2021 में बांग्लादेश सीरीज़ के लिए पाकिस्तान की टेस्ट टीम में शामिल किया गया था लेकिन डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया था.  उन्हें फरवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में खेलने वाले रिजर्व खिलाड़ियों में भी शामिल किया गया था. घरेलू सर्किट में गुलाम दिसंबर 2020 में कायद-ए-आज़म ट्रॉफी के लिए एक ही सीज़न में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे.  इतनी मेहनत और परिश्रम के बाद, 29 साल के कामरान गुलाम को 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के लिए खेलने का आखिरकार मौका मिला. 

Featured Video Of The Day
PM Modi in Kuwait: 'कुवैत में चलता था भारतीय रुपया' - पीएम ने सुनाई 60 साल पुरानी कहानी
Topics mentioned in this article