भारतीय खिलाड़ियों के PSL नहीं खेलने के सवाल पर Kamran Akmal के जवाब ने मचाई सनसनी, पाकिस्तानी क्रिकेट को लगेगा धक्का

भारतीय क्रिकेटर्स सिर्फ आईपीएल खेलते हैं लेकिन विदेशी क्रिकेटर्स देश -दुनिया की बहुत सी लीग खेलते हैं. बीसीसीआई का रूल ही इतना कड़ा है कि IPL के अलावा भारतीय क्रिकेटर्स कोई और लीग खेल ही नहीं सकते.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भारतीय खिलाड़डियों के PSL नहीं खेलने के सवाल पर Kamran Akmal के जवाब ने मचाई सनसनी
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेटर्स सिर्फ आईपीएल खेलते हैं लेकिन विदेशी क्रिकेटर्स देश -दुनिया की बहुत सी लीग खेलते हैं. बीसीसीआई का रूल ही इतना कड़ा है कि के अलावा भारतीय क्रिकेटर्स कोई और लीग खेल ही नहीं सकते. भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीगों में भाग लेने की अनुमति नहीं देने के लिए बीसीसीआई की अक्सर आलोचना भी की जाती है जबकि विदेशी खिलाड़ियों को आईपीएल में भाग लेने की अनुमति दी जाती है. इसी बीच पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर से जब पूछा कि क्या भारतीय खिलाड़ियों को कभी पीएसएल (PSL) में खेलने की अनुमति दी जानी चाहिए तो उन्होंने कहा कि बीसीसीआई "सही" काम कर रहा है. कोई ज़रूरत ही नहीं है अनुमति देने की.  

दुनिया की सबसे पॉपुलर लीग
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का क्रिकेट की दुनिया में अपना एक बहुत ही खास स्थान है, न केवल लीग के रूप में क्रिकेट में आगे होने के कारण, बल्कि इसने पूरे विश्व क्रिकेट पर प्रभाव डाला है, जो कि एक ज़बरदस्त मंच साबित हुआ है, न केवल भारतीय घरेलू खिलाड़ियों के लिए, बल्कि दुनिया भर के प्रतिभाशाली युवाओं के लिए भी. इसी बीच एक यूट्यूब चैनल 'नादिर अली पोडकास्ट' पर बातचीत के दौरान एंकर ने जब पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज़ कामरान अकमल से पूछा कि क्या पीएसएल में भारतीय खिलाड़ियों को खेलना चाहिए, क्योंकि पाकिस्तान में पीएसएल का आठवां संस्करण चल रहा है.

उन्होंने कहा, "भारतीय खिलाड़ियों को पीएसएल में नहीं खेलना चाहिए." “भारतीय बोर्ड अपने खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में खेलने की अनुमति नहीं देकर सही काम कर रहा है. उन्हें पता है कि आईपीएल दो महीने चलता है और फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भी खूब होता है. खिलाड़ी आर्थिक रूप से इतने मजबूत हैं कि उन्हें जाने और विदेशी लीग में खेलने की कोई जरूरत नहीं है.

Advertisement

पाकिस्तान को भी सीखना चाहिए
कामरान ने आगे कहा कि "हमारा बोर्ड भी इससे सीख सकता है क्योंकि यह खिलाड़ियों के करियर को लम्बा खींच सकता है. उनके पास 14 से 15 खिलाड़ी हैं जिन्होंने सौ से ज़्यादा टेस्ट मैच खेले हैं, जबकि हमारे पास सिर्फ दो या तीन ऐसे खिलाड़ी हैं. भारत अपने क्रिकेट और अपने खिलाड़ियों को महत्व देता है." आईपीएल खिलाड़ियों को बहुत पैसा देता है. यहां तक कि बीबीएल भी आईपीएल के सामने कुछ भी नहीं है. दुनिया की कोई भी लीग आईपीएल की बराबरी नहीं कर सकती है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:

सचिन विराट भी नहीं कर पाए ये कारनामा, मात्र 9 पारियों में इस क्रिकेटर ने मचा दी तबाही

"पहले ईशांत ने गाली दिया लेकिन बाद में उसको भी बहुत पड़ा, फिर धोनी...", पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने खोली पोल

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mustafabad Building Collapse: मुस्तफाबाद इलाके में इमारत ढहने से 11 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन?