BAN vs SL: श्रीलंकाई बल्लेबाज का ऐतिहासिक कारनामा, टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

Kamindu Mendis Record: श्रीलंकाई बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis Test record) ने इतिहास रच दिया है. कामिंदु मेंडिस टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kamindu Mendis record in Test: कामिंदु मेंडिस ने रचा इतिहास

Kamindu Mendis Record: बांग्लादेश और श्रीलंका (BAN vs SL) के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान श्रीलंकाई बल्लेबाज कामिंदु मेंडिस (Kamindu Mendis Test record) ने इतिहास रच दिया है. कामिंदु मेंडिस टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इकलौते ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम अब एक टेस्ट की दोनों पारियों में नंबर 7 या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाने कारनामा दर्ज हो. टेस्ट क्रिकेट में इससे पहले ऐसा कारनामा पहले कभी नहीं हुआ था.  बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में कामिंदु मेंडिस ने 102 रन की पारी खेली थी, वहीं, दूसरी पारी में भी शतकीय पारी खेलने का कमला कर दिखाया है. पहली पारी में भी कामिंदु सातवें बल्लेबाजी क्रम पर बल्लेबाजी करने आए थे और 102 रनों की पारी खेली थी. वहीं, दूसरी पारी में कामिंदु ने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया है. 

इसके अलावा इस टेस्ट मैच में धनंजय डिसिल्वा और कामिंदु मेंडिस ने दोनों पारियों में शतक लगाने का कमाल किया है. टेस्ट क्रिकेट में ऐसा केवल तीसरी बार हुआ है जब एक ही टेस्ट में एक ही बल्लेबाजों ने दोनों पारियों में शतक लगाने का कमाल कर दिखाया हो. इसेस पहले साल 2014 में अज़हर अली और मिस्बाह-उल-हक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने का कमाल किया था. वहीं, पहली बार ऐसा कारनामा साल 1974 में हुआ था, जब इयान चैपल और ग्रेग चैपल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट की दोनों पारियों में सैकड़ा जमाया था य

Advertisement

एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले एक ही बल्लेबाज
इयान चैपल और ग्रेग चैपल बनाम न्यूजीलैंड, 1974
अज़हर अली और मिस्बाह-उल-हक बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2014
धन डी सिल्वा और  कामिंदु मेंडिस बनाम बांग्लादेश, 2024 

Advertisement

बता दें कि Kamindu Mendis अपना दूसरा ही टेस्ट मैच खेल रहे हैं. काफी कम समय में मेंडिस ने अपनी बल्लेबाजी से विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बना ली है. अबतक अपनी तीन पारियों में कामिंदु मेंडिस ने दो शतक और एक अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया है. 

Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच की बात करें तो श्रीलंकाई टीम बांग्लादेश पर पकड़ बनाने में सफल रही है. श्रीलंका ने पहली पारी में 280 रन बनाए थे जिसके बाद बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 188 रन ही बना सकी. वहीं, अब दूसरी पारी में भी श्रीलंका के बल्लेबाजों ने कमाल कर दिखाया है. ये खबर लिखे जाने तक श्रीलंका ने पहली पारी के आधार पर 439 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. बांग्लादेश पर अब पारी की हार का खतरा मंडराने लगा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Karwa Chauth 2024: करवा चौथ पर कब से कब तक रहेगा भद्रा का साया, जानें पूजा करने का सही समय