VIDEO: श्रीलंका के भविष्य का तहलका, हार गई टीम, लेकिन युवा स्टार की दुनिया हो गई मुरीद

Kamindu Mendis, New Zealand vs Sri Lanka 2nd ODI: दूसरे वनडे मुकाबले में जरुर श्रीलंकाई टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा है. मगर कामिंदु मेंडिस ने सेडन पार्क में जिस अंदाज में बल्लेबाजी की. उस देख हर कोई उनका मुरीद हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कामिंदु मेंडिस की उम्दा बल्लेबाजी

Kamindu Mendis, New Zealand vs Sri Lanka 2nd ODI: मौजूदा समय में श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है. सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (आठ जनवरी) हैमिल्टन में खेला गया. यहां श्रीलंकाई टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा. मगर पूरी दुनिया कामिंदु मेंडिस के बल्लेबाजी की दीवानी हो गई है. 

दरअसल, हैमिल्टन में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम बारिश के बाद निर्धारित किए गए 37 ओवरों में 255/9 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 30.2 ओवरों में 142 रन पर ही ढेर हो गई. 

दूसरे वनडे मुकाबले में जरुर श्रीलंका को 113 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा. मगर जबतक मेंडिस क्रीज पर मौजूद थे. हमेशा एक ऐसी उम्मीद बनी रही कि श्रीलंकाई टीम यह मुकाबला अपने नाम कर सकती है. मगर मेंडिस के आउट होते ही वह उम्मीद पूरी तरह से धराशाई हो गई. 

मैच के दौरान कामिंदु मेंडिस ने अपनी टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 66 गेंदों का सामना किया. इस बीच 96.97 की स्ट्राइक रेट से वह 64 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और तीन बेहतरीन छक्के देखने को मिले. मगर दूसरे छोर से अन्य बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिल पाने की वजह से मेहमान टीम को हार का सामना करना पड़ा. 

कामिंदु मेंडिस के अंदर दिग्गजों को नजर आता है श्रीलंका का भविष्य 

पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों को कामिंदु मेंडिस के अंदर श्रीलंका का भविष्य नजर आता है. इसकी मुख्य वजह उनकी उम्दा बल्लेबाजी है. दरअसल, 26 वर्षीय बल्लेबाज ने श्रीलंका के लिए अबतक कुल 10 टेस्ट, 16 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. 

Advertisement

इस बीच उनके बल्ले से टेस्ट की 17 पारियों में 74.0 की औसत से 1110, वनडे की 15 पारियों में 29.8 की औसत से 298 और टी20 की 21 पारियों में 19.05 की औसत से 381 रन निकले हैं. 

मेंडिस के नाम टेस्ट क्रिकेट में पांच शतक और चार अर्धशतक और वनडे एवं टी20 में क्रमशः दो-दो अर्धशतक दर्ज हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह नहीं, इन 2 बल्लेबाजों में से किसी एक को कप्तान बनाना चाहते हैं मोहम्मद कैफ

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के करोड़पति कांस्टेबल को लेकर एजेंसियों के हाथ खाली | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article