Kamindu Mendis: वाह! कामिंडू मेंडिस का जवाब नहीं, डेब्यू करने के बाद से जड़े इतने अर्धशतक कि बना दिया रिकॉर्ड

Kamindu Mendis Created a Surprising Record: कामिंडू मेंडिस ने एक खास उपलब्धि प्राप्त कर ली है. वह शुरुआती 6 टेस्ट मुकाबलों में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kamindu Mendis

Kamindu Mendis Created a Surprising Record: श्रीलंकाई बैटर कामिंडू मेंडिस की टेस्ट क्रिकेट में उम्दा बल्लेबाजी जारी है. मौजूदा समय में वह इंग्लैंड दौरे पर हैं. यहां भी उनका बल्ला जमकर चल रहा है. 25 वर्षीय मेंडिस ने तीसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में 64 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह शुरुआती 6 टेस्ट मुकाबलों में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. 

खबर लिखे जाने तक कामिंडू मेंडिस के बल्ले से शुरुआती 6* टेस्ट मुकाबलों में 7 अर्धशतक निकले हैं. उनके अलावा यह खास उपलब्धि पाकिस्तानी बल्लेबाज सऊद शकील, इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक और न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर बर्ट सुटक्लिफ के नाम दर्ज है. इन तीनो बल्लेबाजों ने भी अपने शुरुआती 6 टेस्ट मुकाबलों में क्रमशः 7-7 अर्धशतक जड़े हैं. 

मेंडिस के पास इन तीनों धुरंधरों को पछाड़ने का मौका 

कामिंडू मेंडिस अगर तीसरे टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में भी अर्धशतक लगाने में कामयाब होते हैं तो वह शुरुआती 6 टेस्ट मुकाबलों में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने के मामले में सऊद शकील, हैरी ब्रूक और बर्ट सुटक्लिफ को पीछे छोड़ देंगे. फिलहाल वह 7 अर्धशतकों के साथ इन तीनों बल्लेबाजों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर स्थित हैं. 

सुनील गावस्कर के नाम दर्ज है खास कारनामा 

शुरुआती 6 टेस्ट मुकाबलों में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने का कारनामा भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर के नाम दर्ज है. 75 वर्षीय दिग्गज बल्लेबाज ने अपने शुरुआती 6 टेस्ट मुकाबलों में 9 अर्धशतक जड़ दिए थे. 

शुरुआती 6 टेस्ट मुकाबलों में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले क्रिकेटर 

9 - सुनील गावस्कर - भारत 
7 - बर्ट सुटक्लिफ - न्यूजीलैंड 
7 - हैरी ब्रूक - इंग्लैंड 
7 - सऊद शकील - पाकिस्तान 
7 - कामिंडू मेंडिस - श्रीलंका 

यह भी पढ़ें- राजस्थान रॉयल्स को कैसे चैंपियन बनाएंगे राहुल द्रविड़? जानें उनकी पहली चुनौती
 

Featured Video Of The Day
IIT Wale Baba Interview: क्या है Abhay Singh की असली कहानी? | Maha Kumbh 2025 | NDTV Exclusive