लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने जस्टिन लैंगर को नया हेड कोच नियुक्त किया, इस प्रदर्शन ने दिलाया अनुबंध

जस्टिन लैंगर की नियुक्ति के साथ ही अब यह भी सवाल पैदा हो गया है कि आगे गौतम गंभीर का टीम के साथ आगे क्या भविष्य होगा

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज जस्टिन लैंगर
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एंडी फ्लॉवर का दो साल का अनुबंध खत्म
टीम के साथ जुड़कर खुश हूंः लैंगर
क्या होगा अब गौतम गंभीर का ?
नई दिल्ली:

जैसा हमने कुछ दिन पहले आपको बताया था, ठीक वैसा ही हुआ. IPL की टीम LSG ने अब जिंबाब्वे के एंडी फ्लॉवर की जगह ऑस्ट्रे्लिया के पूर्व दिग्गज जस्टिन लैंगर (Justin Langer) को अपना नया हेड कोच नियुक्त किया है. फ्लॉवर का दो साल का करार खत्म हो गया. मैनेजमेंट के इस फैसले के बाद टीम के साथ गौतम गंभीर के भविष्य को लेकर भी सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. हालांकि, गंभीर बतौर मेंटार टीम के साथ जुड़े हुए हैं. LSG ने जारी बयान में कहा कि लखनऊ टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज और हेड कोच जस्टिन लैंगर को टीम का कोच नियुक्त किया है. हम दो साल तक हेड कोच की भूमिका निभाने वाले एंडी फ्लॉवर का शुक्रिया अदा करते हैं. बता दें कि जस्टिन लैंगर ने अपने करियर में खेले 105 टेस्ट मैचों में 45.27 के औसत से 7096 रन बनाए. इसमें उनके 23 शतक और 30 अर्द्धशतक भी शामिल हैं.

पूरा देश कर रहा दुआ, क्या यह "यशस्वी रिकॉर्ड" बनाने वाले पहले भारतीय बन पाएंगे जायसवाल

यह बड़ी उलब्धि रही लैंगर की
जस्टिन लैंगर ने मैथ्यू हेडन के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग जोड़ी के रूप में खासा योगदान दिया और फिर बाद में बतौर कोच भी उन्होंने अपनी अच्छी पहचान बनाई. उनके कार्यकाल में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-0 से मात दी. साथ ही, साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया ने उनके नेतृत्व में पहली बार टी20 विश्व कप भी जीता. 

Advertisement

ठुकरा दिया था लैंगर ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अनुबंध
लैंगर के नेतृत्व में साल 2021-22 में एशेज सीरीज जीतने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लैंगर को एक अल्पकालिक अनुबंध की पेशकश की थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था. लैंगर ने दावा किया था कि उन्हें खिलाड़ियों और बोर्ड का पूरा समर्थन हासिल नहीं है. यह भी लैंगर के प्रस्ताव ठुकराने की वजह बनी. 

Advertisement

इस प्रदर्शन से प्रभावित हुआ LSG का मैनेजमेंट 
लैंगर ने कभी भी आईपीएल में कोचिंग नहीं दी. लेकिन उनका टी20 में बतौर रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है. उन्होंने अपनी कोचिंग में बिग बैश में पर्थ स्कॉर्चर्स को पिछले चार साल में तीन खिताब दिलाए. और यही वजह लैंगर को लखनऊ हेड कोच का पद दिला गई. 

Advertisement

टीम का हिस्सा बनकर खुश हूं: लैंगर
लखनऊ का कोच नियुक्त होने पर लैंगर ने कहा कि लखनऊ आईपीएल में एक बेहतरीन कहानी लिखने की यात्रा पर हैं. हम सभी को इस यात्रा में अपनी भूमिका निभानी है और मैं इस टीम को आगे ले जाने का हिस्सा बनकर खुश हूं. LSG की टीम लगातार दो साल प्ले-ऑफ में खेली है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terrorist Attack: कौन है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड Hashim Musa, NDTV पर बड़ा खुलासा