जोश इंग्लिस-कैमरून ग्रीन का नाम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इतिहास में हुआ अमर, टूट गया फिंच-मैक्सवेल का रिकॉर्ड

Josh Inglis and Cameron Green, West Indies vs Australia: ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड जोश इंग्लिस और कैमरून ग्रीन के नाम दर्ज हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जोश इंग्लिस और कैमरून ग्रीन की जोड़ी ने रचा इतिहास
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला किंग्स्टन में 22 जुलाई 2025 को खेला गया.
  • जोश इंग्लिस-कैमरून ग्रीन ने तीसरे विकेट के लिए 131 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी कर ऑस्ट्रेलियाई रिकॉर्ड बनाया.
  • पहले इस रिकॉर्ड के धारक पूर्व कप्तान एरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल थे, जिन्होंने 118 रनों की साझेदारी की थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Josh Inglis and Cameron Green, West Indies vs Australia: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 जुलाई 2025 को किंग्स्टन में खेला गया. जहां कंगारू टीम की तरफ से जोश इंग्लिस (नाबाद 78) और कैमरून ग्रीन (नाबाद 56 ) का जलवा रहा. दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 131 रनों की शतकीय साझेदारी की. जिसके साथ ही उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार बन गए हैं. 

जोश इंग्लिस और कैमरून ग्रीन से पहले यह बड़ी उपलब्धि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच और मौजूदा ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के नाम दर्ज थी. इन दोनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे विकेट के लिए 118 रनों की शतकीय साझेदारी की थी. मगर 131 रनों की साझेदारी करते हुए इंग्लिस और ग्रीन ने यह उपलब्धि अब अपने नाम कर ली है. 

ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत 

बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो किंग्स्टन में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाने में कामयाब हुई थी. पारी का आगाज करते हुए ब्रैंडन किंग (51) ने अर्धशतक लगाया. उनके अलावा सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए आंद्रे रसेल ने महज 15 गेंदों में 36 रनों का योगदान दिया. तीसरे सर्वोच्च स्कोरर गुडाकेश मोती रहे. जिन्होंने नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए नौ गेंदों में नाबाद 18 रन बनाए. 

विपक्षी टीम की तरफ से मिले 173 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 15.2 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. जोश इंग्लिस ने 33 गेंदों में 236.36 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 78 और कैमरून ग्रीन ने 32 गेंदों में 175.00 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 56 रनों का योगदान दिया. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा पारी का आगाज करते हुए ग्लेन मैक्सवेल 10 गेंद में 12 और कैप्टन मिचेल मार्श 17 गेंद में 21 रन बनाने में कामयाब रहे. 

यह भी पढ़ें- दुनिया के किन बल्लेबाजों ने 'मैनचेस्टर' में लगाए हैं सर्वाधिक शतक?

Featured Video Of The Day
Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में कितनी तबाही, क्या बचा? NDTV की GROUND REPORT
Topics mentioned in this article