IPL 2025 Full List Of Short Term Replacements: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से आईपीएल को करीब एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था. मगर जैसी ही स्थिति सामान्य हुई. देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है. टूर्नामेंट का रोमांच क्रिकेट प्रेमियों को कल (17 मई) से फिर से देखने को मिलेगा. हालांकि, लीग के दोबारा शुरू होने से कई खिलाड़ी बाहर हो गए हैं.
दरअसल, जल्द ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला और इंग्लैंड एवं वेस्टइंडीज के बीच सीरीज होने वाली है. जिसकी वजह से कई स्टार खिलाड़ी राष्ट्रीय जिम्मेदारियों की वजह से अपने देश लौट गए हैं. जो खिलाड़ी बाहर हुए हैं. उनकी जगह पर कई टीमों ने नए नामों का घोषणा भी कर दिया है, जो इस प्रकार है-
पंजाब किंग्स
कीवी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन हैमस्ट्रिंग की चोट के वजह से शेष बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने उनके ही साथी खिलाड़ी काइल जैमीसन को अपने साथ जोड़ा है. यही नहीं फ्रेंचाइजी ने चोटिल ग्लेन मैक्सवेल की जगह मिचेल ओवेन को भी अपने साथ जोड़ा है. बताया जा रहा ही कि मैक्सवेल को उंगली में चोट आई है.
गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस की टीम में भी एक बदलाव हुआ है. इंग्लिश दिग्गज विकेटकीपर खिलाड़ी जोस बटलर वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए इंग्लैंड लौट गए हैं. ऐसे में फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह पर श्रीलंकाई स्टार कुसल मेंडिस को अपने बेड़े में शामिल किया है.
लखनऊ सुपर जायंट्स
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने युवा सनसनी मयंक यादव की जगह न्यूजीलैंड के युवा तेज गेंदबाज विलियम ओ'रूर्के को अपनी टीम में शामिल किया है. बताया जा रहा है कि मयंक एक बार फिर से अपनी पीठ दर्द से परेशान हैं.
मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस की टीम में भी दो बदलाव हुए हैं. इंग्लिश ऑलराउंडर विल जैक्स के साथ-साथ अफ्रीकी विकेटकीपर खिलाड़ी रयान रिकेल्टन अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों को ध्यान में रखते हुए देश लौट चुके है. जिनकी जगह पर फ्रेंचाइजी ने क्रमशः जॉनी बेयरस्टो और रिचर्ड ग्लीसन को अपनी टीम में शामिल किया है.
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने युवा सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क के स्थान पर बांग्लादेशी अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान पर भरोसा जताया है. बताया जा रहा है कि आईपीएल के शेष बचे मुकाबलों से मैकगर्क ने व्यक्तिगत कारणों की वजह से नाम वापस लिया है.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: जिसने दिए हैं भारत को गहरे जख्म, उसकी इंग्लैंड की टीम में हुई एंट्री