'इस टीम की कहानी...', इंग्लैंड के शर्मनाक प्रदर्शन से टूट गए जोस बटलर, जाते-जाते अपने बयान से रुला गए सबको

Jos Buttler Statement After Defeat Against South Africa: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली शिकस्त के बाद जोस बटलर काफी निराश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने कहा यह वास्तव में निराशाजनक प्रदर्शन था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jos Buttler

Jos Buttler Statement After Defeat Against South Africa: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए बेहद भयावह रहा. लीग चरण में उन्होंने कुल तीन मुकाबले खेले. इस बीच बिना कोई मैच जीते हुए टूर्नामेंट से बाहर हो गए. इंग्लिश टीम ने लीग चरण का अपना आखिरी मुकाबला आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला. बटलर एंड कंपनी को उम्मीद थी कि वह इस मुकाबले में जीत हासिल करते हुए सम्मान के साथ विदाई लेंगे. मगर ऐसा नहीं हो सका. आखिरी मैच में प्रोटियाज ने उन्हें 125 गेंद शेष रहते सात विकेट से करारी शिकस्त दी. जिसके बाद कप्तान जोस बटलर काफी निराश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने कहा, 'यह वास्तव में निराशाजनक प्रदर्शन था. आज हम लक्ष्य से बहुत दूर रह गए. यह एक अच्छी पिच थी. बल्ले से हम महत्वपूर्ण योगदान नहीं दे पा रहे हैं, जो पिछले कुछ समय से इस टीम की कहानी रही है.'

मैच के दौरान इंग्लिश बल्लेबाज हमेशा विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ रनों के लिए जूझते हुए नजर आए. अपने बल्लेबाजों की खराब फॉर्म के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता. एक पूरे समूह के रूप में हम परिणाम हासिल नहीं कर पा रहे हैं और इससे हमारा आत्मविश्वास कम होता है. सभी के लिए दूर जाने परिदृश्य बदलने और कड़ी मेहनत करने का समय आ गया है.'

बटलर ने कहा, 'ड्रेसिंग रूम में और बाहर के सभी लोगों के लिए अब एक बड़ा मौका है कि वे कहें कि वे इन सफेद गेंद की टीमों का हिस्सा बनना चाहते हैं.' 

Advertisement

बता दें बटलर ने पहले ही घोषणा कर दिया था कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका मुकाबला बतौर कप्तान सीमित ओवरों के प्रारूप में आखिरी मुकाबला होगा. (भाषा इनपुट के साथ)

Advertisement

यह भी पढ़ें- Champions Trophy: सारे कयास हुए खत्म, जानें सेमीफाइनल में किस टीम के साथ होगी भारत की भिड़ंत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Breaking News: Akhilesh Yadav का बड़ा बयान, 2027 UP विधानसभा चुनाव में जारी रहेगा ‘INDIA’ गठबंधन
Topics mentioned in this article