Jos Buttler Statement After Defeat Against Afghanistan: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आठवां मुकाबला 26 फरवरी को अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया. जहां इंग्लिश टीम को रोमांचक मुकाबले में आठ रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. जिसके साथ ही उनका सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया. मैच के बाद कप्तान जोस बटलर काफी निराश नजर आए. उन्होंने अपना विचार साझा करते हुए कहा, 'बहुत निराशाजनक. खेल के दौरान हमारे पास मौके थे. परिणाम को दूसरे पक्ष में देख निराश हूं. रूट ने अविश्वसनीय पारी खेली. मैच हमारे हाथ से गेंदबाजी के दौरान अंतिम 10 ओवरों में निकल गई. इब्राहिम जादरान को श्रेय दिया जाना चाहिए. उन्होंने एक शानदार पारी खेली. अगर हमारे शीर्ष के छह बल्लेबाजों में से कोई एक मैदान में टिक गए होता तो हम लक्ष्य को प्राप्त कर लेते.'
इंग्लैंड से मैच को दूर ले गए इब्राहिम जादरान
अफगानिस्तान की तरफ से टॉस जीतकर पारी का आगाज करने मैदान में आए इब्राहिम जादरान आज जबर्दस्त लय में नजर आए. उनकी उम्दा पारी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इंग्लैंड की हार में उनका अहम योगदान रहा. अपनी टीम के लिए उन्होंने 146 गेंदों का सामना किया. इस बीच 121.23 की स्ट्राइक रेट से 177 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और छह खूबसूरत छक्के निकले. नतीजन अफगान टीम एक बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो पाई.
अफगानिस्तान की टीम को आठ रन से मिली जीत
बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो लाहौर में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 50 ओवरों में 325-7 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी इंग्लिश टीम 49.5 ओवरों में 317-10 रनों पर सिमट गई.
मैच के दौरान चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए जो रूट ने 111 गेंद में 108.11 की स्ट्राइक रेट से 120 रन की सर्वाधिक शतकीय पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से 11 चौके और एक छक्का निकला. मगर वह भी अपने टीम को जीत नहीं दिला सके.
यह भी पढ़ें- हाशिम अमला के हमला पर भारी पड़े गुणरत्ने और जयसिंघे, संगाकारा की सेना ने कालिस की टीम को चटाया धुल