पैट कमिंस, शाहीन अफरीदी नहीं, बल्कि भारत के इस गेंदबाज के सामने जोस बटलर का नहीं चलता बल्ला, खुद क्रिकेटर ने किया खुलासा

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं. बटलर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में 131 रन की पारी खेली, यह उनके वनडे करियर का 11 शतक था. बटलर ने वनडे में पांचवें क्रम या उससे नीचे आकर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Jasprit Bumrah Jos Buttler; बटलर इस गेंदबाज को मानते हैं सबसे खतरनाक

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं. बटलर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में 131 रन की पारी खेली, यह उनके वनडे करियर का 11 शतक था. बटलर ने वनडे में पांचवें क्रम या उससे नीचे आकर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बटलर ने पांचवें नंबर से नीचे बैटिंग करते हुए कुल 8 शतक लगाए हैं. ऐसा कर उन्होंने धोनी, युवराज सिंह को पछाड़ दिया है. माही औऱ युवी ने नंबर 5 या उससे नीचे आकर अपने वनडे करियर में 7 शतक लगाए थे. वहीं, एबी डिविलियर्स, इयोन मॉर्गेन और सायमंड्स ने अपने वनडे करियर में नंबर 5 या उससे नीचे आकर कुल 6 शतक लगाए थे. 

बटलर ने अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है. हर तरफ उनकी बल्लेबाजी की तारीफ हो रही है. वहीं, इंग्लैंड के कप्तान ने उस बॉलर के नाम का भी खुलासा किया है जिसके सामने उनकी बल्लेबाजी फीकी पड़ जाती है. वह गेंदबाज नो तो शाहीन अफरीदी हैं, ना ही पैट कमिंस हैं और ना ही रबाडा हैं, बल्कि वह गेंदबाज भारत के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) हैं. बुमराह के बारे में बटलर ने बात की और उन्हें सबसे खतरनाक गेंदबाज बताया है. 
espn के साथ बात करते हुए इंग्लैंड कप्तान ने यह खुलासा किया. 

--- ये भी पढ़ें ---

* शोएब मलिक ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले क्रिकेट बने
* भारत के इस गेंदबाज के सामने जोस बटलर का नहीं चलता बल्ला, खुद क्रिकेटर ने किया खुलासा

दरअसल, जब उनके पूछा गया कि अबतक आपने अपने करियर में सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज जिसका उन्होंने सामना किया है वह कौन गेंदबाज हैं. इस सवाल पर बटलर ने जसप्रीत बुमराह का नाम लिया. बता दें कि T20I में बुमराह ने बटलर को 4 बार आउट किया है. वहीं, वनडे में बुमराह औऱ बटलर का आमना-सामना ज्यादा नहीं हुआ है. लेकिन उम्मीद है कि इस साल होने वाले वर्ल्ड कप में बुमराह का सामना बटलर के साथ होगा.

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम पर AAP का कब्जा, महेश खिंची बने Delhi के मेयर | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article