Jos Buttler Statement on IND vs ENG 1st T20I: अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने शानदार गेंदबाजी के दम पर 34 गेंदों पर 79 रनों की तूफानी पारी खेली जिसकी बदौलत भारत ने पहले टी20 मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया. भारत (IND vs ENG T20I Series) अब पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. जिस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 195 के आसपास होता है वहां भारत ने ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड को महज 132 रनों पर ढे़र कर दिया. मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 23 रन देकर 3 विकट हासिल किया. जिसमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के 17 कन देकर 2 विकेट लेकर अच्छा साथ दिया. अर्शदीप ने न केवल अपनी सटीक गेंदबाजी से इंग्लैंड को हिला दिया, बल्कि रिकॉर्ड बुक में अपना नाम भी दर्ज करा लिया. उन्होंने युजवेंद्र चहल (96 विकेट) को पीछे छोड़ते हुए 97 विकेट लेकर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए.
हार के बाद जोस बटलर ने कहा
भारत के खिलाफ पहले मुकाबले में ही मिले शर्मनाक हार को झेलना कितना मुश्किल था ये कप्तान जोस बटलर के बयान से साफ पता चल रहा है, जी हां बटलर ने मैच के बाद कहा की मैंने सोचा था की हमारी टीम भारत के मुकाबले आक्रामक है, लेकिन वो हमारे मुकाबले कुछ ज्यादा ही आक्रामक दिखें.
इससे आगे बटलर ने कहा, "शुरुआत में विकेट में थोड़ी बहुत हलचल थी, शायद इसकी उम्मीद नहीं थी. यह वास्तव में एक अच्छा विकेट लग रहा था, उन्हें थोड़ी बहुत हरकत मिली और हमने कुछ विकेट खो दिए, लेकिन अगर आप उस दौर से गुज़रते हैं, तो यह एक बहुत अच्छी पिच है और जाहिर तौर पर तेज़ी से रन बनाने वाला मैदान है. वहाँ कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, हम उस खेल को लागू करना चाहते थे जो हम खेलना चाहते थे और हम आज कुछ अच्छे गेंदबाजों के खिलाफ ऐसा करने में सक्षम नहीं थे, लेकिन हम रन-आउट के लिए बेहतर हैं और हम अगले मैच का इंतज़ार कर रहे हैं.