VIDEO: एक दिन पहले बने ‘बाहुबली’, अगले दिन गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के, Jonny Bairstow के बल्ले का कहर जारी

जॉनी बेयरस्टो ने 53 गेंद पर 90 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 छक्के और तीन चौके लगाए. बेयरस्टो इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और हर फॉर्मेट में लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Jonny Bairstow का धमाल जारी
नई दिल्ली:

जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने अपने शानदार ऑल फॉर्मेट फॉर्म को जारी रखते हुए बुधवार को ब्रिस्टल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 53 गेंद पर 90 रन की पारी खेलकर इंग्लैंड को पहला टी20 (ENG vs SA 1st T20) मुकाबला जीतने में मदद की. तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 41 रन से जीतकर अब मेजबान टीम 1-0 से आगे है. बेयरस्टो ने अपनी विस्फोटक पारी में 8 छक्के और तीन चौके लगाए और इंग्लैंड को 234/6 का स्कोर खड़े करने में सबसे बड़ा रोल निभाया.

बेयरस्टो के अलावा इंग्लैंड के लिए मोइन अली (Moeen Ali) ने 18 गेंद पर 6 छक्कों के साथ 52 रन की तेजतर्रार पारी खेली. अली ने 16 गेंद पर 50 रन बनाकर अपने देश के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाया. इससे पहले ये रिकॉर्ड लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) के नाम था, जिन्होंने पिछले साल 17 गेंद पर ये कारनामा किया था.

साउथ अफ्रीका के दो ओवर में सात रन पर दो विकेट होने के बाद टीम 193/8 के स्कोर तक ही पहुंच सकी. 21 वर्षीय ट्रिस्टन स्टब्स ने 28 गेंद पर 72 रन बनाकर लड़ाई को दिलचस्प बनाने का काम किया लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.

Advertisement

बेयरस्टो ने इससे पहले इंग्लैंड के लिए टेस्ट में न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया था. अपने पिछले पांच टेस्ट पारियों में उन्होंने 136, 162, नाबाद 71, 106 और नाबाद 114 रन बनाए हैं, जो कि कमाल के आंकड़े हैं.

टी20 सीरीज के ओपनर से पहले दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज के चोटिल होने की खबरें सामने आ रही थी. मंगलवार को टीम के साथ हुए प्रैक्टिस सेशन से वो पहले निकल गए थे और उन्होंने अपने बाएं घुटने पर आइस पैक्स और स्ट्रैपिंग लगाई थी.

Advertisement

टी20 सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार को और तीसरा मैच रविवार को खेला जाएगा. 

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: दिल्ली के इस दंपती ने अपने घर को ऐसे बनाया प्रदूषण मुक्त, देखें