- जोफ्रा आर्चर को भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में जोश टंग की जगह शामिल किया गया है.
- आर्चर ने अब तक इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट मैचों में 42 विकेट लिए हैं और उनका गेंदबाजी औसत 31.04 रहा है.
- आर्चर को फरवरी 2021 के बाद कोहनी और पीठ की चोटों के कारण लंबे समय तक टेस्ट टीम से बाहर रहना पड़ा था.
Jofra Archer returns to England playing XI for Lord's Test: जोफ्रा आर्चर को भारत के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की अंतिम एकादश में शामिल किया गया है. लॉर्ड्स में 10 जुलाई से शुरू हो रहे इस मुकाबले में आर्चर को जोश टंग की जगह टीम में जगह मिली है. एजबेस्टन टेस्ट में मिली 336 रनों की करारी हार के बाद इंग्लैंड वापसी की कोशिश में है, और सीरीज़ फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है.
आर्चर अब तक इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट मैचों में 42 विकेट ले चुके हैं, उनका गेंदबाज़ी औसत 31.04 रहा है. लंबे समय से चोट के चलते टेस्ट टीम से बाहर चल रहे आर्चर को फरवरी 2021 के बाद हाल ही में फिर से टीम में जगह मिली थी. उनकी कोहनी की चोट और पीठ की तकलीफ ने उन्हें लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट से दूर रखा.
दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड की हार के बाद टीम में बदलाव अपेक्षित था. बर्मिंघम में भारत ने पूरे मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा और इंग्लैंड के बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ दोनों ही संघर्ष करते नज़र आए. लॉर्ड्स में पिच की प्रकृति एजबेस्टन और हेडिंग्ले से अलग मानी जा रही है, ऐसे में आर्चर की वापसी टीम के लिए निर्णायक साबित हो सकती है.
हालांकि जोश टंग, जिन्होंने इस सीरीज़ में सबसे अधिक 11 विकेट लिए हैं, अपनी जगह खोने के बाद खुद को दुर्भाग्यशाली मान सकते हैं. भारत की ओर से आकाश दीप ने 10 विकेट लिए हैं. वहीं, गस एटकिंसन को भी तीसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें अंतिम ग्यारह में मौका नहीं मिला है. एटकिंसन मई में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए टेस्ट के बाद से मैदान से बाहर हैं.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन:
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर.