चोट के कारण डेढ़ महीने मैदान से दूर रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को काउंटी मैच के जरिये कुछ ही देर बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे. भारतीय समयानुसार मैच 3:30 से शुरू होगा. आर्चर ने आखिरी बार मार्च में भारत के खिलाफ पांचवां टी20 मैच खेला था. घर में मछली का टैंक साफ करते समय उनके हाथ में कांच घुस गया था और उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा था. वह आईपीएल में भी नहीं खेल सके जो बाद में निलंबित हो गई.
सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत को लेकर दिया बड़ा बयान
आर्चर को केंट के खिलाफ काउंटी मैच के लिये ससेक्स की 13 सदस्यीय टीम में रखा गया है. क्लब की वेबसाइट पर मुख्य कोच इयान सालिस्बरी ने एक बयान में कहा ,‘दुनिया की कोई भी टीम आर्चर जैसा खिलाड़ी पाकर रोमांचित होगी. उसकी प्रतिभा परिचय की मोहताज नहीं है.'
बेन स्टोक्स ने फैंस को दी जानकारी कब लौटेंगे क्रिकेट मैदान पर
आर्चर 2018 के बाद काउंटी चैम्पियनशिप में वापसी करेंगे. यह उनके पास दो जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले अपनी फिटनेस साबित करने का भी मौका है. बहरहाल, कुल मिलाकर जोफ्रा आर्चर के चाहने वालों और इंग्लैड व राजस्थान रॉयल्स के फैंस सहित मैनेजमेंट की नजरें जोफ्रा आर्चर टिक गयी हैं कि यह तेज गेंदबाज वापसी के इस मौके पर कैसी गेंदबाजी करता है.
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे