Joe Root: जिस शर्मनाक रिकॉर्ड से भागते हैं सभी क्रिकेटर, जो रूट के नाम वही जुड़ा

Joe Root Name Of Shameful Record: जो रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 33 वर्षीय रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अबतक सर्वाधिक बार आठ बार शून्य पर आउट हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Joe Root

Joe Root Name Of Shameful Record: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 28 नवंबर से क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है. सीरीज शुरू से पूर्व सबकी निगाहें एक बार फिर से इंग्लिश अनुभवी बल्लेबाज जो रूट के ऊपर टिकी हुई थीं, लेकिन पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में वह कुछ खास करिश्मा दिखाए बगैर पवेलियन चलते बने. 

क्राइस्टचर्च टेस्ट की पहली पारी में उन्हें विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज नाथन स्मिथ ने बोल्ड करते हुए ड्रेसिंग रूम की तरफ बढ़ने पर मजबूर कर दिया. मैच के दौरान उन्होंने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल चार गेंदों का सामना किया. इस बीच बिना खाता खोले आउट हुए. जिसके साथ ही उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

रूट के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड  

दरअसल, क्राइस्टचर्च टेस्ट पहले जो रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शून्य पर आउट होने वाले संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज थे, लेकिन अब वह खास मामले में पहले स्थान पर पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 33 वर्षीय रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में आठ बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं. 

रूट के बाद दूसरे स्थान पर दो खिलाड़ियों का नाम आता है. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर स्टीव स्मिथ और भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली काबिज हैं. ये दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में क्रमशः सात-सात बार शून्य पर आउट हुए हैं.

मुल्तान टेस्ट के बाद लगातार फ्लॉप चल रहे हैं रूट 

आपको बता दें कि पाकिस्तान दौरे पर मुल्तान में दोहरा शतक लगाने के बाद से जो रूट लगातार अपनी पुरानी फॉर्म के लिए जूझ रहे हैं. इस बीच उन्होंने कुल पांच टेस्ट पारियों में हिस्सा लिया है और केवल 90 रन ही बना पाए हैं.

Advertisement

150वें टेस्ट मैच में शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ी 

जो रूट इकलौते ऐसे बल्लेबाज नहीं हैं जो अपने 150वें टेस्ट मुकाबले में शून्य पर आउट हुए हैं. उनसे पहले स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग भी अपने 150वें टेस्ट मुकाबले में शून्य पर आउट हो चुके हैं. 

यह भी पढ़ें- एडिलेड में यशस्वी जायसवाल का जोड़ीदार कौन, रोहित शर्मा या केएल राहुल? चेतेश्वर पुजारा ने बताया

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi US Visit: राहुल ने अमेरिकी दौरे पर उठाए EC पर सवल, आपस में भिड़े Congress और BJP
Topics mentioned in this article