Joe Root Scored Double Century for 6th Time: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट का धमाका टेस्ट क्रिकेट में लगातार जारी है. मुल्तान टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अपने टेस्ट करियर की 6वीं डबल सेंचुरी हासिल कर ली है. जिसके साथ ही उनके नाम कुछ बड़ी उपलब्धियां भी जुड़ी हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बार दोहरी शतकीय पारी खेलने वाले दुनिया के चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
सचिन-पोंटिंग जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए रूट
रूट टेस्ट क्रिकेट में भारतीय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज बल्लेबाज यूनिस खान और जावेद मियांदाद, न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन, पूर्व श्रीलंकाई कप्तान मार्वन अटापट्टू और भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के लिस्ट में शामिल हो गए हैं. इन दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट में क्रमशः 6-6 बार दोहरी शतकीय पारी खेलने का कारनामा किए हैं. वहीं रूट के नाम भी अब 6 डबल सेंचुरी हो गई है.
रूट ने ग्रीम स्मिथ, एलेस्टेयर कुक और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ा
यही नहीं इंग्लिश बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक डबल सेंचुरी लगाने के मामले में पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ, अपने हमवतन पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक और पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है. इन तीनों बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में क्रमशः 5-5 बार डबल सेंचुरी लगाए हैं. वहीं रूट के नाम अब 6 बार डबल सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
वैली हैमंड ने इंग्लैंड के लिए लगाए हैं सर्वाधिक दोहरे शतक
इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक दोहरी शतकीय पारी खेलने का रिकॉर्ड पूर्व क्रिकेटर वैली हैमंड के नाम दर्ज है. हैमंड ने 7 बार डबल सेंचुरी लगाने का कारनामा किया है.
यह भी पढ़ें- 1983, 2007 और 2011 वर्ल्ड कप जिताने में रतन टाटा का था अहम रोल, नहीं पता तो आज जान लें