जो रूट का धमाका, एक साथ तोड़ा डिविलियर्स, जयवर्धने और चंद्रपॉल का रिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट में मची खलबली

Joe Root record, इंग्लैंड ने दूसरा टेस्ट मैच 241 रन से जीत लिया है. पहला टेस्ट मैच भी इंग्लैंड ने एक पारी और 114 रन से जीत लिया था. इंग्लैंड की टीम अब सीरीज में 2-0 से आगे हैं. सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 26 जुलाई को खेला जाएगा. बता दें कि रूट ने दूसरी पारी में 112 रन की पारी खेली. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ENG vs WI, 2nd Test: Joe Root

Joe Root: जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 32वां शतक ठोक कर इतिहास रच दिया है. रूट अब इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. अब उनसे आगे सिर्फ एलिस्टर कुक हैं. एलिस्टर कुक ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट में 33 शतक लगाए हैं. अब आने वाले समय में रूट, एलिस्टर कुक से आगे निकल जाएंगे. बता दें कि रूट अब इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 48 शतक लगा चुके हैं. ऐसा कर रूट ने रोहित की बराबरी कर ली है. रोहित ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 48 शतक लगाए थे. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर ने लगाए हैं. तेंदुलकर के नाम 100 इंटरनेशनल शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. 

रूट ने एबी डिविलियर्स को पछाड़ा

वैसे, रूट ने एबी डिविलियर्स को पछाड़ दिया है. एबी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 47 शतक लगाए थे. वहीं, रूट ने 48 शतक इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़ दिए हैं. 

फैब फोर में सबसे ज्यादा शतक 

फैब फोर की बात करें तो रूट ने केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली है. इन दो बल्लेबाजों ने भी टेस्ट में 32 शतक लगाए हैं. वहीं, कोहली ने अबतक टेस्ट में 29 शतक लगाने का कमाल किया है. 

Advertisement

सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रूट ने चंद्रपॉल और जयवर्धने को पछाड़ा

रूट अब टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 8वें बल्लेबाज बन गए हैं. रूट ने अबतक 11,940 रन बनाए हैं जिसमें 32 शतक दर्ज है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने अबतक टेस्ट में कुल 142 मैच की 260 पारियों में बल्लेबाजी की है. रूट ने ऐसा कर श्रीलंका के महेला जयवर्धने और वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल को पछाड़ दिया है. जयवर्धने ने टेस्ट में 11814 रन बनाए हैं तो वहीं चंद्रपॉल ने टेस्ट में कुल 11867 रन बनाए थे. अब रूट इन दोनों से आगे निकल गए हैं. 

Advertisement

लारा से निकलने का मौका

अब रूट के पास टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में लारा से आगे निकलने का मौका होगा. ब्रायन लारा ने टेस्ट में 11953 रन बनाए हैं, अब रूट ने टेस्ट में 11940 रन बना लिए हैं.  यानी 14 रन बनाते ही रूट, महान लारा से आगे निकल जाएंगे. 

Advertisement

बता दें कि इंग्लैंड ने दूसरा टेस्ट मैच 241 रन से जीत लिया है. पहला टेस्ट मैच भी इंग्लैंड ने एक पारी और 114 रन से जीत लिया था. इंग्लैंड की टीम अब सीरीज में 2-0 से आगे हैं. सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 26 जुलाई को खेला जाएगा. बता दें कि रूट ने दूसरी पारी में 112 रन की पारी खेली. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: क्या Jammu Kashmir में बढ़ते Tourism से हताश हुए आतंकी और उनका आका Pakistan?