IND vs ENG: भूल जाएंगे लोग राहुल द्रविड़ का नाम, जो रूट के नाम दर्ज होगा ऐतिहासिक रिकॉर्ड, बस करना है यह काम

Joe Root, England vs India, 1st Test: लीड्स टेस्ट में अगर जो रूट तीन कैच पकड़ने में कामयाब होते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Joe Root

Joe Root, England vs India, 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज आज (20 जून 2025) से हो रहा है. प्रतिष्ठित सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले स्थित लीड्स में खेला जाएगा. मैच के दौरान सभी की निगाहें विपक्षी टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट के ऊपर टिकी रहेंगी. लीड्स में वह तीन कैच लपकने में कामयाब रहे तो वह टेस्ट क्रिकेट में नॉन विकेटकीपर खिलाड़ी के रूप में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे. 

फिलहाल यह बड़ी उपलब्धि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है. जिन्होंने भारतीय टीम की तरफ से 164 मैच खेलते हुए 301 पारियों में 210 कैच पकड़े हैं. उनके बाद रूट का नाम आता है. जिन्होंने इंग्लिश टीम की तरफ से 291 टेस्ट पारियों में 208 कैच पकड़े हैं, जो द्रविड़ के कैचों की संख्या से महज दो और पीछे छोड़ने के मामले में तीन कैच पीछे हैं. 

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले टॉप-5 खिलाड़ी 

210 कैच - राहुल द्रविड़ - भारत 
208 कैच - जो रूट - इंग्लैंड 
205 कैच - महेला जयवर्धने - श्रीलंका 
200 कैच - स्टीव स्मिथ - ऑस्ट्रेलिया 
200 कैच - जैक्स कैलिस - दक्षिण अफ्रीका 
196 कैच - रिकी पोंटिंग - ऑस्ट्रेलिया 

Advertisement

जो रूट का टेस्ट करियर 

बात करें जो रूट के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 2012 से खबर लिखे जाने तक 153 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 279 पारियों में 50.80 की औसत से 13006 रन निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 36 शतक और 65 अर्धशतक दर्ज है. यहां उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 262 रनों की है. 

Advertisement

बल्लेबाजी के अलावा बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए टेस्ट की 157 पारियों में 45.36 की औसत से 71 विकेट चटकाए हैं. इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन आठ रन खर्च कर पांच विकेट रहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- '3-1 का अनुमान लगाया है', सचिन तेंदुलकर ने की भविष्यवाणी, बताया भारत-इंग्लैंड में कौन बनेगा विजेता

Featured Video Of The Day
Fauja Singh Death: दुनिया के सबसे उम्रदराज एथलीट फौजा सिंह का 114 साल की उम्र में निधन|Breaking News
Topics mentioned in this article