'मेरे गुरु...', किसकी प्रेरणा से जितेश शर्मा ने महज 33 गेंदों में ठोक दिए नाबाद 85 रन, मैच के बाद बताया

Jitesh Sharma Statement After Victory Against LSG: जितेश शर्मा ने लखनऊ के खिलाफ मैच जिताऊं पारी के बाद बल्लेबाजी कोच दिनेश कार्तिक की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा मेरे गुरू दिनेश कार्तिक ने मुझे कहा था कि अगर मैं मैच को आखिर तक लेकर जाऊंगा तो मेरे अंदर टीम को जीत दिलाने की कौशल है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jitesh Sharma

Jitesh Sharma Statement After Victory Against LSG: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा ने 33 गेंद में नाबाद 85 रन की बेखौफ पारी खेल कर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टीम को यादगार जीत दिलाने के बाद कहा कि उनके लिए अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां करना मुश्किल है. 'प्लेयर ऑफ द मैच' जितेश ने 33 गेंद की नाबाद पारी में आठ चौके और छह छक्के लगाये. उन्हें मयंक का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 23 गेंद की नाबाद पारी में पांच चौके जड़े. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 45 गेंद में 107 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिलायी.

सुपर जायंट्स ने कप्तान ऋषभ पंत की नाबाद 118 रन की पारी से तीन विकेट पर 227 रन बनाये. आरसीबी ने 18.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. जितेश ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, 'मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूं कि मैंने ऐसी पारी खेली है. मैं बस उस पल में रहने का प्रयास कर था, में क्रीज पर टिके रहने की कोशिश कर रहा था. मैं अभी अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां नहीं पाउंगा.'

मैच के 12वें ओवर में विराट कोहली (54) के आउट होने के बाद क्रीज पर आये जितेश ने हर गेंदबाज के खिलाफ सहजता से बड़े शॉट लगाये.  इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि उन पर कप्तानी का दबाव था लेकिन टीम के अनुभवी खिलाड़ियों का पूरा साथ मिला.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मैंने विराट भाई के आउट होने के बाद मैच को आखिर तक ले जाने का प्रयास किया और इसमें सफल रहा. आज मेरे ऊपर काफी दबाव था लेकिन मैं इसका लुत्फ उठा रहा था. मुझे विराट भाई, कृणाल (पंड्या) भाई और भुवनेश्वर (कुमार) भाई को देखता हूं, तो काफी आत्मविश्वास मिलता है.'

Advertisement

महज एक दिन के बाद होने वाले क्वालीफायर एक मुकाबले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मैं फिलहाल इस पल (जीत) का लुत्फ उठाने करने का प्रयास करूंगा. साथ ही चाहूंगा कि थकान से अच्छे से उबरू. मेरे गुरू दिनेश कार्तिक ने मुझे कहा था कि अगर मैं मैच को आखिर तक लेकर जाऊंगा तो मेरे में टीम को जीत दिलाने का कौशल है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें- 3 गर्लफ्रेंड, तीनों से बच्चे, फिर भी हर साल नजर आता है एक नई गर्लफ्रेंड के साथ, दीपक चाहर ने बताया उसका नाम

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf की कब्रिस्तान वाली जमीन पर कब्ज़ा! Chairman Shadab Shams का खुलासा | NDTV Exclusive
Topics mentioned in this article