भारतीय स्टार खिलाड़ी को सिक्योरिटी ने नहीं दी लॉर्ड्स में एंट्री? दिनेश कार्तिक ने बताया क्या है सच्चाई

Dinesh Karthik on Jitesh Sharma Lord’s Entry Video: जितेश शर्मा को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के कमेंट्री बॉक्स में एंट्री लेने के लिए परेशानी हुई, जिसके बाद दिनेश कार्तिक को उन्हें एंट्री दिलाने के लिए आना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Dinesh Karthik on Jitesh Sharma: जितेश शर्मा को लॉर्ड्स में नहीं मिली एंट्री? दिनेश कार्तिक ने बताया क्या है सच्चाई
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत और इंग्लैंड के तीसरे टेस्ट मैच के दौरान जितेश शर्मा को लॉर्ड्स के कमेंट्री बॉक्स में प्रवेश में सुरक्षा कर्मियों से असुविधा हुई थी.
  • दिनेश कार्तिक ने स्पष्ट किया कि जितेश को स्टेडियम में प्रवेश से नहीं रोका गया, बल्कि कमेंट्री बॉक्स में आमंत्रित किया गया था.
  • जितेश शर्मा ने इस साल आईपीएल फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहला खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Dinesh Karthik on Jitesh Sharma Lord's Entry Video: भारत और इंग्लैंड के बीच हाल ही में समाप्त हुए तीसरे टेस्ट के दौरान स्टार क्रिकेटर जितेश शर्मा को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के कमेंट्री वॉक्स में थोड़ी परेशानी हुई, जिसके बाद दिनेश कार्तिक को उन्हें एंट्री दिलाने के लिए आना पड़ा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि सुरक्षा कर्मचारी भारतीय स्टार को पहचानने में विफल रहे और बार-बार प्रयास के बावजूद उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई. कम से कम वीडियो तो यही दिखाता है.

वहीं इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए दिनेश कार्तिक ने बताया है कि आखिर पूरा माजरा क्या है. दिनेश कार्तिक ने स्पष्ट किया कि जितेश को स्टेडियम में प्रवेश से मना नहीं किया गया था, बल्कि वह कॉम बॉक्स में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, जहां उसे आमंत्रित किया गया था. दिनेश कार्तिक ने ट्वीट कर कहा,"मैंने जितेश को कमेंट्री बॉक्स में आमंत्रित किया, वह आया था, और मैं आकर उससे मिला और उसे कमेंट्री बॉक्स में ले गया और उसने वहां सभी से मुलाकात की."

Advertisement

इस साल की शुरुआत में, जितेश ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपना पहला आईपीएल खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को हराकर आईपीएल ट्रॉफी का सूखा खत्म किया. 2023 में भारत के लिए डेब्यू करने के बाद से जितेश ने अब तक नौ टी20 मैच खेले हैं. उन्हें अभी वनडे और टेस्ट क्रिकेट में देश का प्रतिनिधित्व करना बाकी है.

Advertisement

बात अगर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी की करें तो सीरीज के शुरुआती मैच में हेडिंग्ले में हारने के बाद टीम इंडिया ने एजबेस्टन में शानदार वापसी की थी. इसके बाद भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा है. भारत पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गया है. इंग्लैंड और भारत के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होगा. जबकि सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के ओवल में होगा.

Advertisement

वहीं बुधवार को पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए इंग्लैंड को दो आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंकों की पेनल्टी मिली है. जिसके बाद इंग्लैंड विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गया है. इंग्लैंड के अब 22 अंक हैं और उसका अंक प्रतिशत 66.67% से घटकर 61.11% हो गया है. इसके अलावा उन पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना भी लगाया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ग्लेन मैक्ग्रा या शोएब अख्तर नहीं ब्रायन लारा ने इस दिग्गज को बताया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज

यह भी पढ़ें: महज 27 रनों पर सिमटी टीम, वेस्टइंडीज क्रिकेट में आया भूचाल, बोर्ड ने बुलाई दिग्गजों की आपात बैठक

Featured Video Of The Day
Iraq Shopping Mall Fire BREAKING: इराक के शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, 59 लोगों की जिंदा जलकर मौत
Topics mentioned in this article