झूलन गोस्वामी को लॉर्ड्स में इंग्लैंड की टीम ने दिया 'गार्ड ऑफ ऑनर', देखें Video

आज इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर अपना आखिरी मैच खेल रही महान महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी को एक स्पेशल मोमेंटो से भी सम्मानित किया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 22 mins
Jhulan Goswami Retirement
नई दिल्ली:

भारत की महान महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी आज इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर अपना आखिरी मैच खेल रही हैं. मैच की शुरुआत से पहले जहां हरमन प्रीत कौर सीनियर खिलाड़ी झूलन गोस्वामी के लिए भावुक नज़र आई. तो वहीं जब भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी के दौरान झूलन मैदान पर बैटिंग करने आईं तो इंग्लैंड की टीम की सभी खिलाड़ियों ने एक कतार में खड़े होकर झूलन को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 169 रन बनाए. 

इससे पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस के दौरान भी झूलन से खुद के साथ ही रहने का आग्रह किया और उन्होंने ने इसे स्वीकार भी कर लिया. 

Advertisement

टीम मीटिंग के दौरान माहौल काफी भावुक करने वाला था.

Advertisement

वहीं मैच से पहले झूलन गोस्वामी को एक स्पेशल मोमेंटो से भी सम्मानित किया गया. 

Advertisement

झूलन गोस्वामी के शानदार क्रिकेटिंग करियर और उनकी जिंदगी पर एक फिल्म भी बन रही है. झूलन ने भारत के लिए 12 टेस्ट मैच, 214 वनडे और 68 टी -20 मैच खेले हैं. तीनों फॉर्मेट को मिलाकर झूलन कुल 353 विकेट हासिल किए हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire Violation: पाकिस्तान के सीजफायर तोड़ने के बाद अब आगे क्या होगा?
Topics mentioned in this article