भारत की महान महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी आज इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर अपना आखिरी मैच खेल रही हैं. मैच की शुरुआत से पहले जहां हरमन प्रीत कौर सीनियर खिलाड़ी झूलन गोस्वामी के लिए भावुक नज़र आई. तो वहीं जब भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी के दौरान झूलन मैदान पर बैटिंग करने आईं तो इंग्लैंड की टीम की सभी खिलाड़ियों ने एक कतार में खड़े होकर झूलन को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 169 रन बनाए.
इससे पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस के दौरान भी झूलन से खुद के साथ ही रहने का आग्रह किया और उन्होंने ने इसे स्वीकार भी कर लिया.
टीम मीटिंग के दौरान माहौल काफी भावुक करने वाला था.
वहीं मैच से पहले झूलन गोस्वामी को एक स्पेशल मोमेंटो से भी सम्मानित किया गया.
झूलन गोस्वामी के शानदार क्रिकेटिंग करियर और उनकी जिंदगी पर एक फिल्म भी बन रही है. झूलन ने भारत के लिए 12 टेस्ट मैच, 214 वनडे और 68 टी -20 मैच खेले हैं. तीनों फॉर्मेट को मिलाकर झूलन कुल 353 विकेट हासिल किए हैं.