'जल्दी ही फॉर्म में लौटेगी शेफाली वर्मा', पाकिस्तान के खिलाफ शून्य पर आउट हुई थीं 'लेडी सहवाग'

पिछले कुछ मैचों से वह खराब फॉर्म में है और भारत को अगर विश्व कप जीतना है तो उसके बल्ले से रन निकलना जरूरी है .

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
'भारत को अगर विश्व कप जीतना है तो उसके बल्ले से रन निकलना जरूरी है'
नई दिल्ली:


भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने आईसीसी (ICC) महिला विश्व कप में खराब फॉर्म से जूझ रही शेफाली वर्मा (Shefali Varma) का बचाव करते हुए कहा कि वह जल्दी ही फॉर्म में लौटेगी क्योंकि नेट्स पर अच्छी बल्लेबाजी कर रही है. वर्मा पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में खाता भी नहीं खोल सकी थी . पिछले कुछ मैचों से वह खराब फॉर्म में है और भारत को अगर विश्व कप जीतना है तो उसके बल्ले से रन निकलना जरूरी है .

यह पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद देखिए मिताली राज और स्मृति मंधाना की ताजा वनडे रैंकिंग

झूलन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बृहस्पतिवार को होने वाले मैच से पहले वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,मुझे यकीन है कि वह नेट्स पर काफी मेहनत कर रही है और अच्छी बल्लेबाजी कर रही है . उसे बस एक बड़ी पारी की जरूरत है और ऐसा होने पर वह अच्छा प्रदर्शन करेगी. आगामी मैच के बारे में उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सही क्षेत्र में गेंदबाजी करना जरूरी होगा. उन्होंने कहा ,न्यूजीलैंड को सही जगहों पर गेंद डालनी होगी . मैदान काफी खुले हैं और हवा बहती है जिसका फायदा उठाना होगा . हमने इस पर काफी बात की है .

यह भी पढ़ें- हवा में उड़कर दिलाई जोंटी रोड्स की याद, ICC ने कहा-हो सकता है 'कैच ऑफ द टूर्नामेंट', देखें VIDEO

Advertisement

झूलन ने कहा- पूजा ( वस्त्राकर), मेघना (सिंह), रेणुका ( सिंह ठाकुर ) और सिमरन ( दिल बहादुर) ने अच्छी गेंदबाजी की है और मौका मिलने पर वे इस लय को कायम रखना चाहेंगे . उन्होंने कहा कि गेंदबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया . भारत ने वह मैच 107 रन से जीता . उन्होंने कहा नयी गेंद संभालने वाले गेंदबाजों ने पहले दस ओवर शानदार डाले . इसके बाद स्पिनरों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया . उन्होंने यह भी कहा कि न्यूजीलैंड में जल्दी आकर मेजबान के खिलाफ कुछ मैच खेलने का भारत को फायदा मिला .

Advertisement

उन्होंने कहा-विश्व कप से पहले जल्दी यहां आकर खेलने से हमें हालात और विकेटों के अनुरूप ढलने में मदद मिली . कल का मैच हालांकि एकदम अलग होगा और यह विश्व कप का मैच है . हम अच्छे प्रदर्शन की पूरी कोशिश करेंगे . फिलहाल विश्व कप में उनके 38 विकेट है और वह आस्ट्रेलिया के लिन फुलस्टोन के 39 विकेट से एक विकेट पीछे है . इस बारे में पूछने पर उन्होंने कहा- ईमानदारी से कहूं तो मुझे पता भी नहीं था . टीम की सीनियर सदस्य होने के नाते मेरा काम शुरूआती सफलता दिलाना है . वही सबसे महत्वपूर्ण है . लंबे समय तक खेलने से रिकॉर्ड बनते रहते हैं जिससे खुशी मिलती है लेकिन सबसे ज्यादा खुशी टीम की जीत से मिलती है .

Advertisement

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड


 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: Saurabh Bhardwaj ने बताया दिल्ली में बिजली-पानी की लड़ाई जाट पर क्यों आई?