INDW vs NZW : महिला विश्वकप में झूलन गोस्वामी का धमाका, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

गोस्वामी ने 1982 से 1988 तक ऑस्ट्रेलिया के लिन फुलस्टन द्वारा लिए गए 39 विकेटों की बराबरी कर ली हैं. वर्ल्डकप 2022 में भारत ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को एक बड़े अंतर से हराया. ये झूलन के  लिए आखिरी विश्वकप माना जा रहा है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
वर्ल्डकप में झूलन के नाम 39 विकेट हो गए हैं
नई दिल्ली:

भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने गुरुवार को आईसीसी महिला विश्व कप (WWC2022) में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर आ गई हैं. गोस्वामी ने 1982 से 1988 तक ऑस्ट्रेलिया के लिन फुलस्टन द्वारा लिए गए 39 विकेटों की बराबरी कर ली हैं. वर्ल्डकप 2022 में भारत ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को एक बड़े अंतर से हराया. ये झूलन के  लिए आखिरी विश्वकप माना जा रहा है. 

यह पढ़ें- लेग स्पिनर राहुल चाहर ने फैशन डिजाइनर इशानी से रचाई शादी, देखिए स्पेशल PHOTOS और VIDEO

झूलन गोस्वामी 39 वर्षीय ने हैमिल्टन में चल रहे ICC महिला एकदिवसीय विश्व कप 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की है.  गुरुवार को गोस्वामी ने न्यूजीलैंज के खिलाफ पारी के आखिरी ओवर में रिकॉर्ड टाईइंग विकेट लिया. गोस्वामी ने केटी मार्टिन को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की. विकेट के साथ, गोस्वामी महिला विश्व कप इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं, 39 विकटों के साथ शीर्ष पर लिनेट एन फुलस्टन के साथ अब वे पहले स्थान पर हैं. वर्ल्डकप में भारत का अगला मुकाबला वेस्टइंडीज के साथ है. 

Advertisement

पहले मैच में भी झूलन ने 2/26 आकंड़ें के साथ बेहतरीन गेंदबाजी की थी. झूलन भारत के लिए 196 वनडे मैच खेल चुकी हैं. इतने मैचों में उन्होंने 247 विकेट हासिल किए हैं. इसके  अलावा उन्होंने भारत के लिए 12 टेस्ट  मैच और 68 टी20 मैच खेले हैं. वनडे मैचों में भारत के लिए उन्होंने 3.34 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की है. 

Advertisement

UP चुनाव मतगणना: रुझानों में बीजेपी आगे, लेकिन सपा कार्यकर्ताओं को अब भी उम्मीद

Featured Video Of The Day
lalu Yadav Health Condition: 88/44 पहुंच गया था लालू का BP अब कैसी है हालत? | Breaking News