आईसीसी महिला वनडे विश्व कप टीम से जेमिमा रौड्रिगेज और शिखा पांडे बाहर, पहला मुकाबला पाकिस्तान से, जानिए पूरा शेड्यूल

जेमिमा पिछले साल एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच में दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सकी . उन्होंने हालांकि इंग्लैंड में ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट और आस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में अच्छा प्रदर्शन किया . वहीं पांडे ने अंतरराष्ट्रीय मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया .

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सूत्रों से पता चला है कि दोनों को वनडे प्रारूप में खराब फॉर्म के कारण बाहर किया गया है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आईसीसी वुमन्स वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम की घोषणा
जेमिमा रौड्रिगेज और शिखा पांडे को किया गया टीम से बाहर
भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ
नई दिल्ली:

स्टार बल्लेबाज जेमिमा रौड्रिगेज (Jemima Rodriguez) को चार मार्च से तीन अप्रैल तक न्यूजीलैंड में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व (ICC World Cup) कप के लिये भारत की 15 सदस्यीय महिला क्रिकेट टीम में जगह नहीं मिली है . मिताली राज टीम की कप्तान होंगी जबकि हरमनप्रीत कौर उपकप्तान रहेंगी . 39 वर्ष की मिताली कह चुकी हैं कि वह विश्व कप के बाद संन्यास के बारे में सोचेंगी . टीम में स्मृति मंधाना, झूलन गोस्वामी और युवा शेफाली वर्मा को भी शामिल किया गया है. जेमिमा और हरफनमौला शिखा पांडे को खराब फॉर्म की वजह से टीम में जगह नहीं मिली है. जेमिमा पिछले साल एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच में दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सकी . उन्होंने हालांकि इंग्लैंड में ‘द हंड्रेड' टूर्नामेंट और आस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में अच्छा प्रदर्शन किया . वहीं पांडे ने अंतरराष्ट्रीय मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया .

यह पढ़ें- AUS vs ENG: स्टीव स्मिथ का इंटरनेशनल क्रिकेट में डंका, तोड़ दिया इन दो दिग्गजों का बड़ा रिकॉर्ड

Advertisement

बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र ने बताया कि दोनों को वनडे प्रारूप में खराब फॉर्म के कारण बाहर किया गया है . रिचाा घोष और तानिया भाटिया के रूप में भारत ने दो विकेटकीपरों को मौका दिया हे . यही भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ नौ से 24 फरवरी तक सीमित ओवरों की श्रृंखला खेलेगी जिसमें एक टी20 और पांच वनडे मैच खेले जायेंगे .

Advertisement

भारत को विश्व कप में छह मार्च को तौरंगा में पाकिस्तान से पहला मैच खेलना है . इसके बाद 10 मार्च को हैमिल्टन में न्यूजीलैंड से, फिर वेस्टइंडीज ( 12 मार्च , हैमिल्टन), गत चैम्पियन इंग्लैंड ( 16 मार्च , तौरंगा ), आस्ट्रेलिया ( 19 मार्च , आकलैंड ), बांग्लादेश ( 22 मार्च , हैमिल्टन ) और दक्षिण अफ्रीका ( 27 मार्च , क्राइस्चर्च ) से खेलना है .पिछली बार 2017 में भारतीय टीम फाइनल में इंग्लैंड से नौ रन से हारकर इतिहास रचने से चूक गई थी .

Advertisement

टीम : आईसीसी महिला विश्व कप 2022 और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे के लिये :

मिताली राज ( कप्तान ), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष , स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंहइा कुर, तानिया भाटिया, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव .स्टैंडबाय : एस मेघना, एकता बिष्ट, सिमरन दिल बहादुर .

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 :

हरमनप्रीत कौर ( कप्तान ), स्मृति मंधाना,शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, रिचाा घोष, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, मेधना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, एस मेघना, एकता बिष्ट, सिमरन दिल बहादुर .

जोहानिसबर्ग टेस्ट में नहीं खेले विराट कोहली, क्रोनोलॉजी से क्या समझें?

. ​

Featured Video Of The Day
IPL 2025 Breaking News: India-Pakistan Ceasefire के बाद IPL का New Schedule जारी
Topics mentioned in this article