इस वजह से अब तक बांग्लादेश नहीं पहुंच पाए जयदेव उनादकट, नहीं खेल पाएंगे पहला टेस्ट: Report

India vs Bangladesh: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्रों के अनुसार 31 वर्षीय उनादकट के वीजा दस्तावेज अभी तक तैयार नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Jaydev Unadkat

IND vs BAN: भारत के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) बांग्लादेश के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच (Bangladesh vs India) के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे क्योंकि वीजा कारणों से वह अभी तक चटगांव नहीं पहुंच पाए हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्रों के अनुसार 31 वर्षीय उनादकट के वीजा दस्तावेज अभी तक तैयार नहीं हैं.

सूत्रों ने कहा, “उनादकट पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले यहां नहीं पहुंच पाएंगे.”

यहां तक कि यदि वीजा से जुड़ा मसला सुलझ भी जाता है तब भी वह टेस्ट मैच शुरू होने के बाद ही बांग्लादेश पहुंच पाएंगे.

India vs Bangladesh Test Series

पहला टेस्ट: 14-18 दिसंबर 
दूसरा टेस्ट: 22-26 दिसंबर

 अपडेट अभी जारी है..

ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के बाद न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा PAK, यहां जानिए टेस्ट और वनडे सीरीज का पूरा कार्यक्रम

IND Vs BAN Test: Bangladesh के खिलाफ Kohli बनाएंगे विराट 'रिकॉर्ड' कोच भी पीछे छूटेंगे

Featured Video Of The Day
Rawalpindi के Bunker में छिपे Pakistan के Army Chief Asim Munir, India के आगे चूहा बना PAK का शेर!